गजब! सुहागरात पर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हे ने दुल्हन को बना लिया अपनी बहन

छत्तीसगढ़ में एक कथित जबरिया शादी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।यहां की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और एक्टर सोनू सूद को ट्वीट करके खुद की जिंदगी बर्बाद होने से बचाने की अपील की थी। 

कांकेर. छत्तीसगढ़ में एक कथित जबरिया शादी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और एक्टर सोनू सूद को ट्वीट करके खुद की जिंदगी बर्बाद होने से बचाने की अपील की थी। तान्या शर्मा नामक युवती ने अपने ट्विटर पेज पर अपनी पीड़ा बयां की थी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में गजब शादी, पीएम मोदी, सोनू सूद को क्यों किया लड़की ने ट्वीट

Latest Videos

तान्या शर्मा ने अपने twitter पेज पर लिखा-मैं पढ़ना चाहती हूं, मेरे सपने टूट गए, जबरदस्ती मेरी शादी करा दी गई। मैं जीना चाहती हूं। मुझे बचा लीजिए।

जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन की एक टीम ने मामले की छानबीन की। मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ का निकला। लड़की का असली नाम तरुणा शर्मा है, जिसने तान्या शर्मा नाम से twitter अकाउंट बना रखा है।

कांकर की सखी सेंटर और अंतागढ़ पुलिस की टीम शनिवार को नवविवाहिता के घर पहुंची थी। वहां से उसे रेस्क्यू किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि तान्या का पति पहले से ही शादीशुदा है। तान्या को कांकेर के सखी सेंटर में रखा गया है।

कांकेर की अजीब लव स्टोरी, तान्या शर्मा का सनसनीखेज tweet

पुलिस के मुताबिक,राजस्थान के बालेसर जिले के एक गांव के रहने वाली तरुणा उर्फ तान्या शर्मा पड़ोस के ही सुरेंद्र सांखला से प्रेम करती थी। तरुणा गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जनवरी, 2023 में दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली।

तान्या के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। करीब 10 दिन की तलाश के बाद दोनों को तलाशकर बालेसर लाया गया। इसके महीनेभर बाद तान्या की शादी कांकेर अंतागढ़ के रहने वाले जितेंद्र जोशी से करा दी। हालांकि यहां लड़की के पहली शादी की बात छुपाए रखी गई।

कांकेर की अजीब शादी-पत्नी को कभी बहन, तो कभी आंटी बोला

युवती ने आरोप लगाया कि पिछले 5 महीने से उसे राजस्थान-गुजरात आदि में अलग-अलग शहरों में कैद करके रखा। इससे पहले भी भी परिवार ने उसकी राजस्थान के एक युवक से सगाई करा दी थी। लेकिन वो क्रिमिनल निकला, तो रिश्ता तोड़ दिया। अब 1 मई को अंतागढ़ में उसकी शादी करा दी गई। युवती ने किसी से मोबाइल मांगकर अपने पहले पति सुरेंद्र को tweet करके प्रताड़ना की बात बताई थी। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।

11 जून को अंतागढ़ निवासी पति सखी सेंटर पहुंचा। वो तान्या को अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसने दूसरे पति को अपनी लव मैरिज के बारे में बताया, तो वो कभी उसे बहन बोलने लगा, तो कभी आंटी। वहीं, युवती के पहले प्यार सुरेंद्र सांखला ने कहा कि तरुणा उसका पहला प्यार है। वो बचपन से साथ खेले-बढ़े हुए। दोनों ने लीगल शादी की है।

वहीं, जितेंद्र जोशी का कहना है कि तरुणा उसे ब्लैकमेल करती थी। एक बार उसने कांच की चूड़ियां तक खा ली थीं। इसके डर से उसने पत्नी को बहन मांनते हुए राखी बंधवा ली थी। हालांकि जितेंद्र ने कहा कि उसे फंसाया गया है। उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। अगर वो पहले बता देती, तो ये शादी ही नहीं होती। सखी वन स्टाप सेंटर की प्रभारी प्रीति तिवारी ने कहा कि अंतागढ़ पुलिस ने युवती को यहां पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें

रोहतक मठ कांड: 20 साल तक तहखाने में यौन शोषण का शिकार होने वाली महिला का यूटर्न, कहा- बाबा मेरा है, मैं बाबा की

MP के जबलपुर में पिता ने क्यूं बंटवाया जिंदा बेटी के मृत्युभोज का निमंत्रण, कहा- उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts