- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के जबलपुर में पिता ने क्यूं बंटवाया जिंदा बेटी के मृत्युभोज का निमंत्रण, कहा- उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया
MP के जबलपुर में पिता ने क्यूं बंटवाया जिंदा बेटी के मृत्युभोज का निमंत्रण, कहा- उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया
मध्य प्रदेश के जबलपुर का ये Love Jihad और धर्मांतरण का चौंकाने वाले मामला मीडिया में वायरल है। अनामिका दुबे नामक लड़की ने जब अपने प्रेम मोहम्मद अयाज से निकाह करके जब इस्लाम धर्म अपनाया, तो फैमिली ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए।

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर का ये Love Jihad और धर्मांतरण का चौंकाने वाले मामला मीडिया में वायरल है। अनामिका दुबे नामक लड़की ने जब अपने प्रेमी मोहम्मद अयाज से निकाह करके जब इस्लाम धर्म अपनाया, तो फैमिली ने उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए। गुस्से में फैमिली ने 11 जून को नर्मदा के गौरीघाट पर अनामिका के जीते- जी उसका पिंडदान कर मृत्युभोज तक कर दिया। परिजनों ने बकायदा शोक संदेश छपवाकर लोगों में बांटे थे।
मोहम्मद अयाज ने अनामिका दुबे से 4 जनवरी, 2023 से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की थी। अनामिका के परिजनों का इसका पता बहुत बाद में चला।
हैरानी तब हुई, जब 7 जून को अनामिका दुबे इस्लाम कबूल करके उजमा फातिमा बन गई।
मोहम्मद रियाज और अनामिका ने कोर्ट मैरिज के 5 महीने बाद मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया। इसका कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
22 साल की अनामिका के परिजनों ने मोहम्मद रियाज पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।
अनामिका के परिजनों ने मीडिया से कहा कि जिस बेटी को उन्होंने 22 साल तक पाला-पोसा उसने बेटी शब्द का गला घोंटकर रख दिया। अनामिका के पिता चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम शादी का कार्ड उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने छपवाया गया है।
इस मामले में हिंदू संगठनों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर मुस्लिम युवक पर धर्मांतरण का आरोप लगाया। आरोप है कि मैरिज सर्टिफिकेट पर जिन दो हिंदू गवााहें के हस्ताक्षर हैं, वे फर्जी हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।