भाजपा नेता की हत्या : छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले सरे बाजार मार दी गोली

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या हो गई है। जिससे क्षेत्र में दहशत का महौल है।

 

नारायणपुर. विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने से पहले ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक भाजपा नेता की गोली मारकर खुलेआम हत्या कर दी है। इस घटना से जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कौशल नार में इस घटना को नक्सलियों ने अजांम दिया है। भाजपा नेता को नक्सलियों ने उस समय गोली मार दी जब वे हाट बाजार में जनसम्पर्क कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक नक्सली भाग गए थे। भाजपा नेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों का विरोध

बताया जा रहा है कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। इस कारण उन्हें भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं से नफरत है। इसी कारण जब उन्हें भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे चुनाव प्रचार करते नजर आए तो उन्होंने उन्हें तुरंत गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर नक्सली फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : 5 साल और मिलेगा गरीबों को फ्री में राशन, 13 करोड़ लोगों की दूर हुई गरीबी

 

पहले मारी गोली, फिर कुल्हाड़ी मारकर हत्या

कहा जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ ही वोट मांगने आने से भी मना कर दिया था। उनका साफ कहना था कि कोई नेता बस्तर जिले में वोट मांगने नहीं आएं। शनिवार शाम को जब उन्हें भाजपा नेता वोट मांगते नजर आए तो नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया। भाजपा नेता ने इस दौरान भागकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन थोड़ी दूर भगने के बाद नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें :  CG election 2023 : आज डोंगरगढ़ में पीएम मोदी, 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान, कांग्रेस करेगी घोषणा पत्र जारी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान