Chhattisgarh Election 2023 : आज डोंगरगढ़ में पीएम मोदी, 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान, कांग्रेस करेगी घोषणा पत्र जारी

Published : Nov 05, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 08:21 PM IST
cm bhuoesh pm modi

सार

छत्तीसगढ़ में दो चरणों ​में​ विधानसभा चुनाव की शुरूआत 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान से होने जा रही है। आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे।

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद 7 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। वे यहां जनता को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं कर सकते हैं। इसलिए हर किसी का ध्यान पीएम की सभा पर रहेगा। कांग्रेस भी इस चुनाव में जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में आज कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्यप्रदेश के रतलाम दौरे पर थे। वे रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के दौरे पर हैं। इससे पहले वे मां बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे।

आज 5 बजे से थम जाएगा प्रचार

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। यही कारण है कि खुद पीएम मोदी भी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे।

 

यह भी पढ़ें : 5 साल और मिलेगा गरीबों को फ्री में राशन, 13 करोड़ लोगों की दूर हुई गरीबी

आज या कल में जारी होगा घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आज या कल में अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। इसके लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक बैठक भी हुई। जिसमें प्रदेशभर से आए सुझावों पर भी अमल किया गया।

 

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से बहनों के खाते में जमा होंगे 1500 रुपए, कमलनाथ ने किए 3 बड़े वादे 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस