
दुर्ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां मां बम्लेश्वरी के मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। वे डोंगरगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौरे पर हैं। वे रविवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ पहुंचे। यहां माता बम्लेश्वरी के दर्शन पूजन और परिक्रमा की है। उन्होंने माता से हाथ जोड़ देश में सुख समृद्धि और स्वास्थ की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता के दर्शन करने के बाद जैन तीर्थ चंद्रगिरी जाएंगे। जहां वे आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन कर उनसे मिलेंगे। रविवार को पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम हिमंत विश्वा भी छत्तीसगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। चूंकि आज ही शाम से पहले चरण के मतदान के तहत चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस कारण भाजपा के सभी दिग्गज नेता आज छत्तीसगढ़ में जनता को संबोधित कर पार्टी को जीताने का भरपूर प्रयास करेंगे।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन किये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचे। जहां उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।
स्मृति ईरानी
.स्मृति ईरानी आज दोपहर करीब 1.15 बजे छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंचकर आम सभा को संबोधित करेंगी।
.आज ही शाम 4.15 बजे छत्तीसगढ़ के कटघोरा में सभा को संबोधित करेंगी।
.इसके बाद वे कोरबा में शाम 6.30 बजे सभा को संबोधित करेगी।
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ 12.35 बजे बस्तर में सभा को संबोधित करेंगे।
.आज दोपहर 2.15 बजे से राजनांदगांव में रोड शो होगा।
छत्तीसगढ़ में बोले योगी आदित्यनाथ.रामभक्तों को पिटवाती थी कांग्रेस
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर नहीं बनवाना चाहती थी। कांग्रेस रामभक्तों को पिटवाती थी। अगर वे चाहते तो राम मंदिर कब का बन जाता। लेकिन उन्होंने राम मंदिर नहीं बनने दिया और इस विवाद को भी अब तक जिंदा रखा था।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। इससे पहले रविवार को योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पहुंचे। उन्होंने यहां कई सभाओं को संबोधित कर भाजपा के साथ खड़े होने की अपील की।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।