
Chhattisgarh Assembly election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में तीन महिला नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस पहले की दो लिस्ट में अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था।
किन-किन को तीसरी लिस्ट में बनाया प्रत्याशी
चार विधायकों की जगह नए चेहरे
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में चार विधायकों की जगह पर दूसरे को चुनाव मैदान में उतारा है। कसडोल से विधायक शकुंतला साहू की जगह पर संदीप साहू को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सरायपाली से किस्मतलाल नंद की जगह चतुरी नंद को टिकट दिया गया। इसी तरह महासमुंद से रश्मि चंद्राकर को चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि 2018 में यहां विनोद सेवक लाल जीते थे। सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव की जगह पर अंबिका मरकाम को चुनाव लड़ाया गया है। जबकि 2018 में धमतरी से चुनाव हारने वाले गुरुमुख सिंह होरा को टिकट न देकर ओमकार साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।
अभी तक 22 विधायकों के टिकट कटे
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव सहित 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। पहली लिस्ट में सभी 13 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को टिकट दिया गया। पहली लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे गए। दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। जबकि 17 सीटों पर नए चेहरों को तवज्जो दी गई। इसी तरह तीसरी और आखिरी लिस्ट में सात प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। इस लिस्ट में भी चार सीटिंग विधायकों को टिकट न देकर दूसरे चेहरे को मैदान में उतारा गया। 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने कुल 22 विधायकों के टिकट इस बार काटे हैं।
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।