छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को ही आएगा। वोट देने के लिए आपको पहचान के लिए एक कार्ड भी ले जाना पड़ेगा।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पहले चरण का मतदान मंगलवार 7 नवंबर को होने जा रहा है। पहले चरण में करीब 20 सीटों पर मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर मतदान 17 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार रविवार शाम से ही थम गया है। इसके बाद प्रशासन द्वारा चुनाव करने की तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव दल भी सामग्रियां लेकर रवाना हो चुके हैं। मंगलवार सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा।
पहले चरण के मतदान की खास जानकारी
इन 20 सीटों पर होगा मतदान
कोंडागांव, रायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, अंतागढ़, राजनांदगांव,डोंगरगांव, खुज्जी, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, मोहला-मानपुर, पंडरिया, कवर्धा।
ये पहचान पत्र ले जाना जरूरी
मतदाता को मतदान करने के लिए पोलिंग बुथ पर जाने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह मतदाता पर्ची और उसके साथ में एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाए। ताकि उन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,मनरेगा जाब कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, बैंक या पोस्टआफिस की पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, दिव्यांगों के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आईडी आदि पहचान कार्ड में से एक कार्ड ले जाना जरूरी है।
10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के तहत 10 नक्सल प्रभावित संवेदनशील सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें: 5 साल और मिलेगा गरीबों को फ्री में राशन, 13 करोड़ लोगों की दूर हुई गरीबी
ये है संवेदनशील मतदान केंद्र
अंतागढ़, मोहला-मानपुर, कांकेर, भानुप्रतापपुर, कोंटा, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की हत्या : छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले सरे बाजार मार दी गोली