Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले विस्फोट - 2 मतदान कर्मी सहित बीएसएफ जवान घायल

Published : Nov 06, 2023, 07:00 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 08:20 PM IST
Explosion in Chhattisgarh ahead of polling

सार

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से पहले विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दो मतदान कर्मी और बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।

कांकेर. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को सुबह से मतदान शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते सभी पोलिंग बुथ पर मतदान कर्मियों के दल भी पहुंच रहे हैं। इसी के साथ संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के साथ ही बीएसएफ के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसी बीच मतदान दलों को छोड़ने जाते समय एक पुलिया के समीप अचानक विस्फोट होने से दो मतदान कर्मी और बीएसएफ के जवान भी घायल हुए हैं।

 

जानकारी के अनुसार कांकेर सहित अन्य 20 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है। मतदान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को न​क्सलियों ने आईईडी बलास्ट कर दिया है। इस ब्लास्ट के कारण दो मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Cg election 2023 : छत्तीसगढ़ में अनोखा गांव- यहां दो विधायक चुनते हैं लोग

घटना उस वक्त हुई जब पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से मतदान दलों को ड्यूटी स्थल पर ले जाया जा रहा था। तभी छोटे​बेटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मार्ग पर एक पुलिया के समीप नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना से पुलिया के समीप से गुजर रही मतदान दल की गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार मतदान दल के कर्मचारी और बीएसएफ के जवान घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Cg election 2023 1st phase: इन 10 जिलों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान, ले जाना होगा इनमें से कोई एक कार्ड

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़