
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने जा रहा है। यहां होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हैरानी की बात यह है कि यह सच भी है कि एक ही गांव के लोग मिलकर यहां एक नहीं बल्कि दो विधायक चुनते हैं।
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और दुर्ग जिले के बीच आनेवाल गांव अंजोरा की। यह गांव दो विधानसभा क्षेत्रों में बंटा हुआ है। इस कारण इस गांव के आधे लोग राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में वोट डालते हैं। तो आधे लोग दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वोट डालते हैं। इस प्रकार ये गांव तो एक है। लेकिन इस एक गांव में एक साथ दो विधायक चुने जाते हैं।
यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, लगाया झूठी गारंटी देने का आरोप
मुंबई हावड़ा नेशनल हाईवे नंबर 53 पर स्थित इस गांव के बीच से एक सड़क निकली है। इस सड़क के एक तरफ रहने वाले परिवार राजनांदगांव विधानसभा में खड़े हुए प्रत्याशी को वोट देते हैं। वहीं सड़क की दूसरी तरफ निवास करने वाले परिवार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में खड़े प्रत्याशी को वोट देते हैं। इस कारण ये गांव तो एक ही है। लेकिन यहां से दो विधायक जीतते हैं। अच्छी बात यह है कि जब इस गांव में कोई भी आयोजन होता है तो उसमें भी दोनों विधायक शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें : अकाउंट रेडी रखना...मप्र विधानसभा चुनाव 2023 से पहले नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।