Chhattisgarh Blast in Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ब्लास्ट : पैर जमीन पर रखते ही हुआ धमाका

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू होने से ठीक पहले हुए ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। यहां एक जवान के पैर जमीन पर रखते ही ब्लास्ट हुआ है।

subodh kumar | Published : Nov 7, 2023 2:57 AM IST / Updated: Nov 07 2023, 08:48 AM IST

सुकमा. विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान मंगलवार को शुरू होने से पहले विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। नक्सलियों द्वारा जमीन पर बिछाए गए आईईडी बम पर जैसे ही ड्यूटी पर तैनात जवान का पैर पड़ा धमाका हो गया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ये ब्लास्ट छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र में हुआ है। यहां सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की ड्यूटी चल रही थी। इसी दौरान एक जवान का पैर उस जगह पड़ गया, जहां नक्सलियों द्वारा आईईडी बम बिछाया गया था। जवान का पैर वहां रखाते ही धमाक हो गया।

ये घटना सुकमा के टोंडामार्क क्षेत्र में हुई है। इससे पहले भी न​क्सलियों द्वारा एक आईईडी ब्लास्ट ​किया गया। जिसमें दो मतदान कर्मी सहित बीएसएफ के जवान घायल हुए थे।

 

सुकमा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। उन्होंने यहां मतदान नहीं करने, वोट मांगने नहीं आने की चेतावनी भी दी थी। जिसके जगह जगह पर्चे भी चिपकाए गए थे। सुकमा को कांग्रेस का गढ़ बताया जाता है। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से पहुंचा गया था। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। फिर नक्सली ब्लास्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Chhattisgarh Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ पहले चरण का मतदान, वोटिंग के लिए लगी लाइन

छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में न​क्सलियों का आतंक है। वे यहां चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। यही कारण है कि वे एक के बाद एक विस्फोट कर चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। यहां संवेदनशील केंद्रों पर मतदान से पहले ही नक्सलियों ने एक के बाद एक दो घटनाओं को अंजाम दे दिया है। ऐसे में मतदाताओं में भी खौफ का माहौल है।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले विस्फोट - 2 मतदान कर्मी सहित बीएसएफ जवान घायल

Read more Articles on
Share this article
click me!