सार
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से पहले विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दो मतदान कर्मी और बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।
कांकेर. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को सुबह से मतदान शुरू हो जाएंगे। जिसके चलते सभी पोलिंग बुथ पर मतदान कर्मियों के दल भी पहुंच रहे हैं। इसी के साथ संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के साथ ही बीएसएफ के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसी बीच मतदान दलों को छोड़ने जाते समय एक पुलिया के समीप अचानक विस्फोट होने से दो मतदान कर्मी और बीएसएफ के जवान भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कांकेर सहित अन्य 20 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है। मतदान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को नक्सलियों ने आईईडी बलास्ट कर दिया है। इस ब्लास्ट के कारण दो मतदान कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Cg election 2023 : छत्तीसगढ़ में अनोखा गांव- यहां दो विधायक चुनते हैं लोग
घटना उस वक्त हुई जब पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से मतदान दलों को ड्यूटी स्थल पर ले जाया जा रहा था। तभी छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले मार्ग पर एक पुलिया के समीप नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। इस घटना से पुलिया के समीप से गुजर रही मतदान दल की गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसमें सवार मतदान दल के कर्मचारी और बीएसएफ के जवान घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Cg election 2023 1st phase: इन 10 जिलों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान, ले जाना होगा इनमें से कोई एक कार्ड