पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने यहां सूरजपुर में भाजपा की सरकार को आदिवासी की हितैषी बताया है।
सूरजपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस ने गांव की सड़क तक नहीं बनवाई है। इस कारण जनता चुनाव का बहिष्कार कर रही है। आदिवासियों की भी कांग्रेस ने उपेक्षा की है। जबकि भाजपा हमेशा आदिवासियों के साथ खड़ी है।
आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच एक गांव ऐसा भी है जहां ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। ये गांव पंडरिया विधानसभा क्षेत्र का भरेवापारा गांव है। यहां ग्रामीणों ने दोपहर तक एक भी वोट नहीं डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर भी चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ग्रामीणों को सड़क की आवश्यकता महसूस हो रही थी। लंबे समय से ग्रामीण परेशान हैं। लेकिन उनके गांव में सड़क नहीं बनी इस कारण ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भड़के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, भाजपा को राम नाम पर घेरा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई घोटाले किए हैं। अब महादेव ऐप घोटाला किया है। आपके बच्चों के माध्यम से लूट कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। इनको साफ करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Blast in Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ब्लास्ट : पैर जमीन पर रखते ही हुआ धमाका