छत्तीसगढ़ में नक्सली और जवानों के बीच भारी मुठभेड़, नक्सली कैंप गिराया

Published : Dec 16, 2023, 10:52 AM ISTUpdated : Dec 16, 2023, 11:02 AM IST
cg naksali

सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सेना के जवानों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हो गई है। जिसमें सेना के जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इसी के साथ भारी संख्या में गोला बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित पेपदा कोरमा के जंगलों नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया। ऐसे में सेना के जवानों ने नक्सलियोंं के ठिकानों को भी तोड़ गिराया है।

नक्सलियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़

पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र के पेपदा कोरमा के जंगलों में सुबह.सुबह नक्सलियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। चूकि जवान काफी संख्या में थे। इस कारण नक्सलियों को भागना पड़ा, जिसके बाद सेना के जवानों ने नक्सलियों के कैंपों को भी तोड़ गिराया।

विस्फोटक सामग्री भी बरामद

दरअसल सूचना मिलने पर एसटीएफ और कोबरा के जवान सर्चिंग अभियान के तहत निकले तो नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। कुछ देर तो जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। लेकिन इसके बाद वे जान का खतरा भांपकर वे भाग गए। ऐसे में नक्सलियों के ठिकानों को तोड़कर वहां से भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

खुफिया सूचना, तड़के ऑपरेशन और घातक हथियार-छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ कि एक साथ ढेर हो गए 14 माओवादी?
भारतमाला भूमि मुआवजा मामलाः छत्तीसगढ़ में 9 जगहों पर ED की रेड