
रायपुर। चुनाव परिणाम से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से ऑनलाइन सट्टेबाजी को बंद कराने की मांग की है। बघेल ने पीएम मोदी से सट्टेबाजी से जुड़े सभी प्लेटफॉर्म को बैन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गए लेटर में कहा है कि देश भर में सट्टाबाजार तेजी से फलफूल रहा है। अब तो ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही है। ऐसे सट्टेबाजी रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इसे बैन कर देंगे तो आज कल के यूथ जो ज्यादातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं वे इस सट्टेबाजी से बच सकते हैं।
महादेव समेत कई गेमिंग ऐप बैन किए जाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में पीएम मोदी से मांग की है कि सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे महादेव ऐप समेत अन्य ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी और सोशल मीडिया पर गेमिंग ऐप की भरमार के चलते कई लोग इसमें फंसकर फ्रॉड का शिकार भी हो जा रहे हैं। देश भर में ये ऑनलाइन सट्टेबाजी का काला कारोबार फैलता जा रहा है। खास बात ये है कि ये सट्टेबाजी खुलेआम हो रही है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही।
कई मामले भी दर्ज हो चुके
ऑनलाइन गेमिंग ऐप और ऑनलाइन बेटिंग के गेम में कई बार लोग लाखों रुपये भी गंवा चुके हैं। ऐसे कई मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। छत्तीसगढ़ में कई मामले में ऑनलाइन बेटिंग के जरिए ठगी के आए हैं। ऐसे इस सट्टेबाजी को खत्म कराया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।