छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान, सीएम समेत कई मंत्रियों की सीट पर होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होना है। इस दौरान प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 17 नवंबर को ही सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। प्रदेश में बुधवार शाम से प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार और चुनावी शोरगुल थम गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदान केंद्रों को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन की ओर से पोलिंग बूथों पर भी चाकचौबंद व्यवस्था रखी गई है। दूसरे चरण के मतदान में खास ये भी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत 10 मंत्रियों की सीट पर भी शुक्रवार को ही मतदान है।  

सभी सरकारी कार्यालय स्कूल कॉलेज बंद
विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान शुक्रवार को होना है।  ऐसे में छत्तीसगढ़ की सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कार्यालय और संस्थानों, स्कूल कॉलेज आदि बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बाजारों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। ऐसे संस्थानों जहां सप्ताह में सातों दिन काम होता है वहां कर्मचारियों को मतदान के लिए 2 घंटे का अवकाश दिया जाए। 

Latest Videos

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटें
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को कुल 70 सीटों पर मतदान होना है। इनमें कई हाईप्रोफाइल सीटें शामिल हैं जिनमें कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इन सीटों पर सबकी खास नजर होगी। 

पाटन विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- भूपेश बघेल,  मुख्यमंत्री 

पार्टी का नाम- कांग्रेस

अंबिकापुर विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

सीतापुर विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- अमरजीत भगत, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

खरसिया विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- उमेश पटेल, खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

कोरबा विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

आरंग विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- शिवकुमार डहरिया, नगरीय प्रशासन मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

डौंडी लोहारा विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- अनिल भेड़या, समाज कल्याण मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- ताम्रध्वज साहू, लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

साजा विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- रविंद्र चौबे, संसदीय कार्य़ मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

नवागढ़ विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- गुरु रुद्र कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री

पार्टी का नाम- कांग्रेस

रायपुर सिटी दक्षिणी विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- बृज मोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री 

पार्टी का नाम- भाजपा

भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट

प्रत्याशी का नाम- रेणुका सिंह, केंद्रीय आदिवासी कल्याण राज्यमंत्री

पार्टा की नाम- भाजपा

छत्तीसगढ़ चुनाव से जु़ड़ी कुछ खास बातें

मतदान के लिए ये आईडी प्रूफ जरूरी
चुनाव आयोग ने 12 ऑफिशियल आईडी मतदान के लिए वैध मानी है। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों का फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इनमें में से कोई भी एक पहचान पत्र होने पर आप मतदान कर सकेंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी