
बेमेतरा. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दल प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। प्रत्याशी से लेकर कार्यकर्ता तक दिनभर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हैं और देर रात घर लौटते हैं। ऐसे में जब छत्तीसगढ़ के नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्र कुमार का काफिला लौट रहा था तो किसी ने उन पर हमला बोल दिया।
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर ग्राम झाल से लौट रहे थे। तभी अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया। उनके काफिले में एक साथ तीन गाड़ियां चल रही थी। इसके बावजूद भी बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र कुमार भी ठीक है। लेकिन उनकी गाड़ियों के कांच फूट गए हैं। इस मामले में प्रकरण दर्ज कराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी नवागढ़ थाने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल
रात में हुए पथराव में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नवागढ़ स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। हालांकि इस घटना के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। इस मामले में जांच कर कार्रवाई करना पुलिस का काम है।
यह भी पढ़ें : Diwali in Ayodhya : अयोध्या में धूमधाम से मनेगी दीपावली, लेजर शो से जगमगाई हर की पौड़ी
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।