छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों का हमला: चुनाव ड्यूटी पर लगे CRPF जवानों पर किया ब्लास्ट

Published : Nov 17, 2023, 11:24 AM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 11:41 AM IST
 Chhattisgarh CG Vidhansabha Chunav

सार

छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ा ही उत्साह है। लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है।  

रायपुर, छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर वोट डाली जा रही है। सुबह 7 बजे से ही लोगों की लाइन पोलिंग बूथ पर देखी जा रही है। लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व में बड़ा ही उत्साह है। कई दिग्गजों की साख दांप पर लगी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। गस्त पर निकले CRPF और DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए हैं।

नक्सलियों ने इस वजह से किया जवानों पर हमला

दरअसल, धमतरी जिले में सीआरपीएफ की जवानों की टीम पोलिंग बूथ पर सुरक्षा देने के लिए जा रही थी। लेकिन पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों की टुकड़ी पर अटैक कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन कई जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार करने के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। चुनाव आयोग ने लोगों से वोट डालने की अपील की थी और सुरक्षा के लिए टीमें लगाई गई थीं। लेकिन नक्सलियों ने सुबह-सुबह ही यह हमला कर दिया।

109 अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील पोलिंग बूथ

बता दें कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, अब सिर्फ 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने इन 70 सीटों के 109 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील बताया है। जिनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी से लेकर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। ताकि मतदाता बिना डरे अपना वोट डालें। शांतिपूर्ण मतदान के बीच धमतरी में नक्सिलयों का यह पहला हमला है।

छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार, किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद

छत्तीसगढ़ विधासनसभा की 70 सीटों में कई दिग्गज की किस्मत का फैसला भी आज होगा। सीएम भूपेश बघेल से लेकर राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और राज्य सरकार के करीब 10 मंत्रियों की सीटों पर वोट डाली जा रही हैं। वोटिंग के बाद आज शाम को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। 3 दिसंबर परिणाम आने के बाद पता लगेगा कि आखिर प्रदेश की करोड़ों जनता ने किसे अपना मत देकर सरकार बनाने का मौका दिया है।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़