
रायपुर. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी और अंतिम लिस्ट बुधवार को जारी कर दी। इस सूची में चार प्रत्याशियों के नाम हैं, जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी अपने सभी 90 सोटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
आखिरी लिस्ट में इन चार नेताओं को दिया टिकट
दरअसल, बीजेपी की इस अंतिम सूची में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कसडोल से धनीराम धीवर को मैदान में उतारा है। तो बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। हालांकि बीजेपी सभी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, लेकिन कई नेता टिकट कटने से बागवती तेवर पर उतर आए हैं।
इन चार नेताओं को दिया टिकट
अंबिकापुर – राजेश अग्रवाल
बेलतरा – सुशांत शुक्ला
कसडोल – धनीराम धीवर
बेमेतरा – दीपेश साहू
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान
बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले पेज की वोटिंग 7 नवंबर को डाली जाएंगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान होगा। वहीं बची 70 सीट जो कि संवेदनशील इलाके माने जाते हैं उन पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।