नींद में सांप ने मां-बेटे को डसा, दोनों की मौत...छत्तीसगढ़ की है यह दर्दनाक घटना

Published : Aug 05, 2024, 10:35 AM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 10:57 AM IST
korba news

सार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बारिश के दौरान सांप के काटने से मां-बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सांपों का डर फैला हुआ है। मानसून में सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

रायपुर, बारिश के दिनों में सांप-बिच्छू घर में घुस जाते हैं, जिसकी वजह से कई दुखद घटनाएं भी हो जाती हैं। इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है। जहां एक सांप ने मां-बेटे को डस लिया, नाग के जहर के चलते दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सापों के लेकर डर का माहौल है।

नींद में ही मां-बेटे को सांप ने डसा

दरअसल, यह दुखद घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जहां कोरबा जिले के पाली पुलिस थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में पीड़ित शनि बाई कोले और उनका बेटा विनय कुमार गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान बारिश भी हो रही थी, तभी सांप ने घर में एंट्री की और दोनों को काट लिया। इस घटना के बाद परिवार के लोग नींद से उठे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

एक युवक और लड़की की भी सांप के डसने से मौत

बारिस के मौसम में सांपों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। मां-बेटे के काटने से कुछ दिन पहले कोरबा में ही दूसरे गांव में सांप के डंसने से 50 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की की मौत भी सांप के डसने हुई थी।

यूपी के फतेहपुर में 40 दिन में सांप ने 7वीं बार काटा

बता दें कि सापों के काटने की खबर के बीच इसी चर्चा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की भी हो रही है। जहां विकास दुबे नाम के युवक को बीते 40 दिन में सांप ने 7वीं बार डस चुकी है। हैरान की बात यह है कि युवक घर से 500 किमी दूर राज्य बदलकर राजस्थान पहुचा तो वहां भी उसे सांप ने काट लिया। हालांकि हर बार वह मामूली इलाज के बाद बच जाता है। इस घटना से डॉक्टर से लेकर प्रशासन तक हैरान है। 

यह भी पढ़ें-UP: फतेहपुर में युवक को 40 दिन में 7 बार काट चुका है सांप, हर शनिवार आता है डसने

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस