छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को बड़ा तोहफ़ा: ओलंपिक प्रतिभागियों को 21 लाख और पदक विजेताओं को करोड़ों की पुरस्कार राशि

Published : Sep 27, 2025, 10:27 AM IST
chhattisgarh olympic association annual meeting 2025

सार

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी घोषणाएँ कीं। ओलंपिक प्रतिभागियों को 21 लाख और पदक विजेताओं को करोड़ों की राशि मिलेगी। खेलो इंडिया परिसरों और खेल बजट विस्तार पर भी चर्चा हुई।

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में शामिल हुए। बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट को अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत और अनुमोदित किया गया तथा 2025-26 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति भी की गई। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

ओलंपिक प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री और एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ से ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और निखारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

खेल अलंकरण समारोह और उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान की शुरुआत

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्व में बंद हुआ खेल अलंकरण समारोह पुनः शुरू किया गया है। साथ ही जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह भी प्रारंभ किया जाएगा। इससे राज्य के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा और उन्हें बेहतर मंच मिलेगा।

ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए करोड़ों की पुरस्कार राशि

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कार योजना बनाई है।

  • स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये
  • रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये
  • कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और वे ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

खेलो इंडिया परिसरों और खेल अधोसंरचना का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया के नए परिसरों की शुरुआत की गई है। कुछ समय पहले केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ आए थे, जहां उनसे खेल अधोसंरचना के विस्तार पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं का विस्तार कर खिलाड़ियों को बेहतर माहौल और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

खेल बजट बढ़ाने और कॉरपोरेट सहभागिता पर जोर

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि खेलों का बजट बढ़ाया जाए और कॉरपोरेट क्षेत्र की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जाए। इससे राज्य में खेल गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

2036 ओलंपिक की मेजबानी और भारत की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2036 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से ओलंपिक खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए अहमदाबाद शहर को प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान खेलों की व्यवस्था को मजबूत करने पर है, ताकि आने वाले एक दशक में भारत खेलों की महाशक्ति के रूप में सामने आ सके। इसी तरह छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।

बस्तर ओलंपिक से उभर रही ग्रामीण खेल प्रतिभाएं

कैबिनेट मंत्री और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई है। इससे सुदूर वनांचल की खेल प्रतिभाओं को आगे आने और बेहतर मंच पाने का अवसर मिला है।

बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य शामिल

इस अवसर पर महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री हिमांशु द्विवेदी, श्री गजराज पगारिया और कोषाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा सहित खेल संघ से जुड़े कई पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

GST बचत उत्सव: किसानों को ट्रैक्टर-हार्वेस्टर पर लाखों की बचत, उपभोक्ताओं को राहत

CM विष्णुदेव साय ने राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से की मुलाकात, दी समाज निर्माण और सुशासन की जिम्मेदारी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद