GST बचत उत्सव में किसानों को ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीद पर लाखों की बचत हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों व उपभोक्ताओं से संवाद कर चाबियाँ सौंपीं। जीएसटी 2.0 से खेती-किसानी आसान और उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिली।

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जीएसटी बचत उत्सव के दौरान देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से आत्मीय संवाद किया और जीएसटी कटौती से हुई बचत पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को स्वयं चाबी सौंपकर शुभकामनाएँ दीं।

नए हार्वेस्टर पर 2 लाख की बचत

मुख्यमंत्री ने अभनपुर के बिरोदा निवासी किसान श्री रवि कुमार साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। खुशी जाहिर करते हुए श्री साहू ने बताया-

मैं सेकेंड हैंड हार्वेस्टर लेने की सोच रहा था, लेकिन जीएसटी बचत उत्सव की वजह से नए हार्वेस्टर पर मुझे पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई। अब मैं अपने 2 एकड़ खेत के साथ-साथ गाँव में साझेदारी से और ज्यादा खेती कर सकूँगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी संवेदनशील नीतियों से ही किसानों का सपना पूरा हो रहा है।

ट्रैक्टर पर 60 हजार रुपए की बचत

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर कोलर निवासी वरिष्ठ किसान श्री ज्ञानिक राम साहू को नए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। उन्होंने बताया कि जीएसटी दर घटने के बाद ट्रैक्टर खरीदने पर उन्हें लगभग 60 हजार रुपए की बचत हुई है। इस बचत से उनका परिवार त्योहार और अच्छे से मना पाएगा।

ट्रैक्टर शोरूम में बिक्री बढ़ी

ट्रैक्टर शोरूम के प्रोप्राइटर श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी कटौती से बिक्री में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा-

  • पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपए का था, अब वह 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है।
  • 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख रुपए में मिल रहा है।
  • 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब सिर्फ 6.11 लाख रुपए में उपलब्ध है।

कीमतों में कमी और फेस्टिवल डिस्काउंट से किसानों की जेब पर बोझ घटा है। साथ ही हार्वेस्टर भी अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं।

बाइक खरीदी पर 7 हजार रुपए की बचत

ट्रैक्टर शोरूम के बाद मुख्यमंत्री श्री साय देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम पहुँचे। यहाँ भी उन्होंने ग्राहकों से जीएसटी कटौती के फायदे पर बातचीत की। उन्होंने संतोषी नगर निवासी श्री एम.डी. गुलाब को उनकी नई बाइक की चाबी सौंपी। श्री गुलाब ने बताया कि उन्होंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है। पहले इसकी कीमत 89,000 रुपए थी, जो जीएसटी कटौती के बाद सिर्फ 82,000 रुपए में मिली। यानी उन्हें 7,000 रुपए की बचत हुई।

किसानों और उपभोक्ताओं को राहत

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों की कीमतों में कमी से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। इससे उनकी खेती-किसानी आसान होगी और जीवनयापन भी बेहतर होगा।

त्यौहारी सीजन में खुशियां और आर्थिक गति

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस जीएसटी बचत उत्सव से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है। त्योहारों के मौसम में परिवारों की खुशियाँ बढ़ी हैं और लोगों में नया उत्साह देखा जा रहा है। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समृद्धि और विकास का माहौल बना रहा है।

यह भी पढ़ें

CM विष्णुदेव साय ने राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से की मुलाकात, दी समाज निर्माण और सुशासन की जिम्मेदारी

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- 'स्वार्थ से परे हर कार्य है राष्ट्रसेवा'