
रायपुर, 16 सितम्बर 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर के मुख्य समिति कक्ष में आज एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्री अजय चंद्राकर, श्री प्रबोध मिंज, श्रीमती भावना बोहरा, श्री अनुज शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की कमी न रहे।
यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन और छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही राज्योत्सव का औपचारिक शुभारंभ भी करेंगे।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में शहीद सैनिकों को मिलेगा 50 लाख, परमवीर चक्र विजेताओं को पूरे 1 करोड़!
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज, युवाओं को मिलेगा रोजगार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।