
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्व. श्री दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्व. जूदेव जी सिर्फ एक प्रखर राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान के मजबूत प्रहरी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनके नेतृत्व में शुरू हुआ ‘घर वापसी’ अभियान एक ऐतिहासिक सामाजिक आंदोलन बना, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परंपरा से फिर जोड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जूदेव जी जल, जंगल, जमीन और जनजातीय पहचान के सशक्त रक्षक थे। उन्होंने आदिवासी समाज को उनका गौरव और पहचान लौटाने के लिए लगातार संघर्ष किया। उनके प्रयासों से समाज में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार हुआ और जनजातीय समाज अपनी जड़ों से और मजबूती से जुड़ पाया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव की राष्ट्रवादी सोच, अडिग संकल्प, निडरता और ओजस्वी नेतृत्व आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।