शहीदों का पार्थिव शरीर देखते ही फूट पड़ा आंसूओं का सैलाब, सीएम भूपेश बघेल ने दिया अर्थी को कंधा-आंखें नम कर देंगी तस्वीरें

छत्तीसगढ़ (दंतेवाड़ा)। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 26 अप्रैल का दिन नक्सलियों की कायराना हरकत के रूप में दर्ज हो गया। बुधवार को सड़क पर IED ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और एक सिविलियन की मौत हो गई। 

Rajkumar Upadhyay | Published : Apr 27, 2023 9:25 AM IST / Updated: Apr 27 2023, 03:03 PM IST
110

सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा पुलिस लाइन कार्ली पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धां​जलि दी। उन्होंने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा भी दिया। 

210

शहीदों को पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई। सीएम बघेल को चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाना था। पर नक्सली हमले के बाद उन्होंने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे।

310

सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की। रोते-बिलखते परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान खुद सीएम बघेल भी भावुक हो गए।

410

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना नक्सलियों की हताशा बता रही है। उन्हें ज्यादा नुकसान होगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

510

पुलिस लाइन का नजारा दिल दहला देने वाला था। शहीदों के परिजन भी पुलिस लाइन पहुंचे थे। परिजन शहीदों के शव देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। किसी को पुलिस के जवान संभाल रहे थे। कोई अपने माथे पर हाथ रखकर विलाप कर रहा था। 

610

परिसर में रूदन की आवाज सुनकर वहां मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। मासूम बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं भी पहुंची थीं। सुरक्षाकर्मी कुर्सी पर बैठी रो रही महिलाओं को सहारा देकर ढांढ़स बंधा रहे थे। 

710

अंतिम दर्शन के समय परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। यह देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम दिखाई दीं। पुलिसकर्मी शहीदों के परिजनों को शांत कराने की कोशिश में जुटे थे।

810

उधर, बुधवार से ही नक्सली हमले में मौत की खबर के बाद से परिजनों के आंसू थमे नहीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

910

कुछ लोगों का रोने की वजह से गला सूख जा रहा था। पुलिसकर्मी उन्हें पानी पिला रहे थे। यह तस्वीरें दिल को झकझोरने वाली हैं।

1010

आपको बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमले में 10 जवान व एक सिविलियन की मौत हो गई। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों की गाड़ियों को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos