7 साल की Love Story से मुकरा जब प्रेमी, तो प्रेमिका ऐसी भड़की कि मंडप में जाकर मचा दिया कोहराम, देखें Photos

Published : Apr 24, 2023, 09:16 AM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 09:21 AM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बेवफाई से आगबबूला हुई प्रेमिका द्वारा प्रेमी पर एसिड अटैक की घटना में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पिछले हफ्ते हुए इस 'बस्तर एसिड कांड' में प्रेमी, उसकी दुल्हन सहित 12 लोग घायल हुए थे।

PREV
111

बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बेवफाई से आगबबूला हुई प्रेमिका द्वारा प्रेमी पर एसिड अटैक की घटना में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पिछले हफ्ते हुए इस 'बस्तर एसिड कांड' में प्रेमी, उसकी दुल्हन सहित 12 लोग घायल हुए थे। प्रेमिका ने यह एसिड प्रेमी की शादी के बीच मंडप कार्यक्रम में फेंका था। आरोपी प्रेमिका और प्रेमी के बीच 7 साल से प्यार का रिश्ता था। मामला बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में हुआ था।

211

पुलिस के अनुसार, 7 साल पहले कांवड़गांव की आरोपी लड़की और सुधापाल के रहने वाले डमरू बघेल के बीच मुलाकात हुई थी। वे एक-दूसरे को प्यार करने लगे।

311

डमरू ने लड़की से वादा किया था कि वो शादी उसी से करेगा। लेकिन हाल में डमरू अपनी बात से मुकर गया और कहीं और शादी करने जा रहा था।

411

जब प्रेमिका को पता चला कि डमरू उसके साथ बेवफाई कर रहा है, तो उसने उसने कॉल किया। डमरू ने शादी करने से मना कर दिया। उसने लड़की का कॉल तक उठाना बंद कर दिया।

511

प्रेमिका को पता चला कि डमरू 19 अप्रैल को शादी करने जा रहा है, ताे वो गुस्से में मंडप कार्यक्रम में जा पहुंची।

611

संयोग से उस दिन आंधी-बारिश के चलते बिजली चली गई। इसलिए जब प्रेमिका ने प्रेमी पर एसिड फेंका, तो कोई उसे देख नहीं सका।

711

हालांकि पड़ताल के बाद 23 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया।

811

ASP निवेदिता पॉल के अनुसार, आरोपी को पकड़ने जिले के करीब 10 से ज्यादा थानेदार समेत कई पुलिस अफसर लगातार छापामार कार्रवाई कर रहे थे।

911

पुलिस ने आरोपी लड़की को पकड़ने भानपुरी जाने वाले मार्ग में लगे करीब 12 से ज्यादा CCTV फुटेज देखे। तब लड़की के बारे में सुराग लगा।

1011

प्रेमिका ने बताया कि उसने टीवी और वीडियो के जरिये एसिड अटैक की घटनाएं देखकर यह साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें-दिनाजपुर में गैंग रेप के बाद मर्डर, फिर पुलिस भी घसीटने हुए ले गई लड़की की लाश, WB के लिए कलंक बनी ये तस्वीर

1111

प्रेमिका ने देवड़ा बाजार से डिब्बा लेकर मिर्ची बाड़े के स्टोर में रखे एसिड को चोरी किया था।

यह भी पढ़ें-MP की शॉकिंग मर्डर मिस्ट्री, सास-ससुर को पसंद नहीं था दामाद का चेहरा, बिना बुलाए ससुराल आया, तो दौड़ा-दौड़ा पीटा और फिर…

Recommended Stories