भिलाई के मॉल में सेक्स रैकेट-स्पा सेंटर में जगह-जगह पड़े थे यूज-अनयूज कंडोम, पुलिस को देख दुपट्टे से मुंह छुपाकर भागी लड़कियां

भिलाई स्थित चर्चित सूर्या मॉल के एक स्पॉ सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पक्की खबर मिलने के बाद भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने जब स्पॉ सेंटर पर रेड मारी, तो वहां से 8 कोलकाता और बांग्लादेशी लड़कियां कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में मिलीं।

Contributor Asianet | Published : Apr 18, 2023 6:12 AM IST / Updated: Apr 18 2023, 11:45 AM IST
18

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित चर्चित सूर्या मॉल के एक स्पॉ सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पक्की खबर मिलने के बाद भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने जब स्पॉ सेंटर पर रेड मारी, तो वहां से 8 कोलकाता और बांग्लादेशी लड़कियां कुछ लोगों के साथ संदिग्ध हालत में मिलीं। स्पॉ सेंटर से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

28

सीएसपी निखिल रखेचा के अनुसार, इस स्पॉ सेंटर को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं। सूर्या टीआई मॉल जुनवानी स्थित सेंस स्पा सेंटर पर सोमवार रात 10 बजे छापा मारा गया।

38

स्पॉ सेंटर के मालिक को पुलिस की रेड की भनक नहीं लग पाई, लिहाजा जब पुलिस वहां पहुंची, तो असम, बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियां कस्टमर्स के साथ कमरों में संदिग्ध हालत में मिलीं।

48

पुलिस ने सभी ग्राहकों एवं महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा। इन्हें थाने लगाया गया। पुलिस ने स्पॉ सेंटर के संचालक मोहम्मद शारिक खान(तस्वीर में सबसे आखिरी में) को भी गिरफ्तार कर लिया है।

58

सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि कमरों में यूज अनयूज कंडोम और अन्य आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं।

68

सूर्या मॉल भिलाई का प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां कई बड़ी कंपनियों के शोरूम, सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट हैं। मॉल के मालिक ने बिना किसी वेरिफिकेशन के स्पॉ सेंटर का जगह दे दी थी।

78

कहा जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट को चलते हुए लंबा समय हो गया था। जांच में सामने आया है कि म़ॉल संचालक व स्मृति नगर पुलिस को इसकी जानकारी थी।

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार के मिनिस्टर महेश जोशी की दहशत में शख्स ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले बनाया वीडियो, 8 लोगों पर FIR

88

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफ खान से पूछताछ करेगी, ताकि पता चले कि वो लड़कियां कहां से लाता था।

यह भी पढ़ें-पुणे होर्डिंग्स हादसा: पत्नी की मौत पर रो पड़ा पति-'मुझे नहीं लगता कि मैं उसके बिना जीवित रह पाऊंगा'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos