रैली निकालकर विदाई कराने वाले 'स्वयंभू सिंघम' TI साब ने जैसे ही नए थाने में आमद दी, पता चला वे सस्पेंड हैं, देखें PHOTOS

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाने से बिलासपुर ट्रांसफर होकर पहुंचे TI साब यानी सुरेंद्र स्वर्णकार को अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी रैली निकालकर विदाई हुई थी। वे पहले भी सस्पेंड होते रहे हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 11, 2023 8:44 AM IST / Updated: Apr 11 2023, 02:21 PM IST
18

राजनांदगांव. अपनी विदाई बड़ी धूमधाम से कराने के बाद नई जगह ज्वाइनिंग देने पहुंचे टीआई साब को पता चला कि उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। ऐसा हुआ डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर होकर पहुंचे TI साब यानी सुरेंद्र स्वर्णकार के साथ।

28

पिछले दिनों राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाने के प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का सिंगल आदेश पर बिलासपुर ट्रांसफर किया गया था।

38

स्टाफ ने उनकी विदाई के लिए जबर्दस्त इंतजाम किया। बारात की तरह कारें सजाकर गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली गई।

48

टीआई साब कार का सनरूफ खोल गॉगल्स लाकर उसमें से यूं खड़े हुए मानों किसी नेता का विजयी जुलूस निकल रहा हो। इस दौरान ट्रैफिक जाम होता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

58

टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है। बिलासपुर के तारबाहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान लॉकडाउन में उन्होंने एक पेट्रोल पंप कर्मी को बेरहमी से पीट दिया था। जांच के बाद उन्हें लाइन अटैच किया गया था।

68

स्वंयभू सिंघम का यह मामला अखबारों की सुर्खियां बना। बात आईजी बद्री नारायण मीणा के कानों तक पहुंची। स्वर्णकार को बिलासपुर ज्वाइन करते ही सस्पेंशन लेटर थमा दिया गया।

78

कुछ लोगों के साथ अभद्रता करने पर उनका ट्रांसफर बीजापुर कर दिया गया था। हालांकि तब वे ट्रांसफर रुकवाने में सफल रहे थे। अप्रैल, 2022 में उनका ट्रांसफर राजनांदगांव किया गया था।

यह भी पढ़ें-सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़ी बुजुर्ग कराह रही थी , लेडी SI ने देखा, तो सारे काम छोड़कर उसकी सेवा में जुट गई, देखें PHOTOS

88

बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में पोस्टिंग के दौरान तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी के औचक निरीक्षण के दौरान भी उन्हें गंभीर लापरवाही पर लाइन अटैच किया गया था।

यह भी पढ़ें-अपनी ही 'जेल' में जाने से डर गई जेलर, जज से बोली-प्लीज मुझे वहां मत भेजो, मां की 'चालाक' बेटी भी मुंह छुपाए रोती रही

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos