कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा कस्बे में 3 अप्रैल को हुए होम थियेटर ब्लास्ट मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, दुल्हन का पूर्व प्रेमी निकला है। 33 साल के सरजू मरकाम ने बताया कि उसने बदला लेने के लिए यह ब्लास्ट किया था। कबीरधाम के एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि घटना रेंगाखार पुलिस थाना क्षेत्र के चमारी गांव में उस समय हुई, जब पिछले सप्ताह शादी करने वाले हेमेंद्र मरावी (22) म्यूजिक सिस्टम चालू कर रहे थे।