पिता की ख्वाहिश पूरी कर छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर बन घर पहुंची तो हुआ जोरदार स्वागत, मां को देखा तो नहीं थमे आंसू

Published : Apr 17, 2023, 07:44 PM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 08:11 PM IST

दुर्ग (durg news). छत्तीसगढ़ की दुर्ग शहर की रहने वाली महिला अग्निवीर हिशा बघेल जब अपने पिता की इच्छा पूरी कर गांव पहुंची तो उसका जोरदार स्वागत हुआ। भाई ने उसके लिए रोड शो का आयोजन किया। पिता की अंतिम इच्छा पूरी तो की पर वे ही साथ नहीं थे।

PREV
16

प्रदेश की महिला महिला अग्निवीर बन हिशा बघेल ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया। लेकिन इस खुशी को बांटने के लिए वो पिता नहीं रहे। हालांकि वह अपने आंसू रोके रही पर मां को देख हिशा की आंखे डबडबा आई।

26

स्टेशन लेने गए भाई ने अपनी बहन को पिता के दूर चले जाने के बारे में बताया तो वह शॉक्ड हो गई हालांकि वह स्ट्रांग सैनिक की तरह रोड शो में शामिल हुई और अपने आंसूओं को काले चश्मे के पीछे छुपा लिया।

36

गांव के लोगों को हिशा के आने के बारे में पता था इसके चलते वहां का माहौल अलग ही था। राज्य की पहली महिला अग्निवीर के स्वागत की भव्य तैयारी की गई थी। जैसे ही वह गांव में पहुंची गांव वालों ने उसका जोरदार स्वागत किया। बड़ों ने अपना आशीर्वाद दिया।

46

मैन रोड से होते हुए कई गाड़ियों का काफिला साथ निकला। भाई ने रोड शो की ऐसी तैयारी की थी कि जिसे देख वह एक पल को अपने गम भूल गई। घंटों तक रोड शो किया गया।

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: पूरी ट्रेनिंग उसे ये भनक तक नहीं लगी कि उसकी प्रेरणा पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे

56

पूरे रोड शो के बाद अपने घर पहुंच बेटी रोते हुए पहले अपनी मां को गले लगाया फिर कुछ देर संभलने के बाद नम आंखों से अपने पिता की फोटो पर माला चढ़ाकर उन्हें सैल्यूट किया।

66

हिशा के पिता ऑटो चालक थे और बेटी के ट्रेनिंग के दौरान ही कैंसर बीमारी के चलते उनकी जान चली गई थी। लेकिन बेटी की ट्रेनिंग में कोई दिक्कत नहीं आए इसिलए घरवालों ने उससे ये बात छुपा ली। 

Recommended Stories