रायपुर. शादी से जुड़ी यह दिलचस्प कहानी जांजगीर-चांपा जिले की है। बैजलपुर की रहने वालीं रश्मि उर्फ लक्ष्मी की 20 अप्रैल को शादी होनी थी। अचानक कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई। चेकअप कराने पर पता चला कि उनकी बड़ी आंत में छेद है। मजबूरी में ऑपरेशन कराने उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। लक्ष्मी ने उम्मीद छोड़ दी थी कि शायद ही अब उनकी शादी हो। लेकिन जब दूल्हे राज उर्फ बंटी को यह मालूम चला, तो वे हॉस्पिटल जा पहुंचे और स्टाफ के सहयोग से वहीं 7 फेरे लिए।