Chhattisgarh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता को दी श्रद्धांजलि

Published : Mar 09, 2024, 06:55 PM IST
Rajnath-Singh-in-Raipur

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM विष्णु देव साय आज रायपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के शांति मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि और परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी।

रायपुर. 9 मार्च 2024। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के अग्रसेन धाम पहुंचकर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माता के शांति मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री अग्रवाल की माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री अग्रवाल के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दीं।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक श्री किरण सिंह देव भी इस दौरान मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि विगत 27 फरवरी को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का निधन हो गया था।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भरोसा बना अभिशाप: किशोरी से दरिंदगी, बेहोशी हालत में फेंककर भागे, दरिंदों में पुलिस वाला भी शामिल!
खुफिया सूचना, तड़के ऑपरेशन और घातक हथियार-छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ कि एक साथ ढेर हो गए 14 माओवादी?