धरमजयगढ़ को मिली 62 करोड़ की विकास सौगात, जानिए किन-किन कामों की हुई शुरुआत

Published : Aug 15, 2025, 11:18 AM IST
dharamjaigarh infrastructure works vishnudev sai development projects

सार

Dharamjaigarh Infrastructure Works: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 62.36 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें सड़क-पुल निर्माण, नलजल योजनाएं, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास और ग्रामीण बुनियादी ढांचा शामिल हैं।

Chhattisgarh Development Projects: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले धरमजयगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जिलेवासियों को 62 करोड़ 36 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर 42.99 करोड़ की लागत से 45 कार्यों का लोकार्पण और 19.36 करोड़ की लागत से 70 कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

विकास कार्यों का दायरा: कौन-कौन से काम हुए शुरू?

मुख्यमंत्री श्री साय ने विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पुल, नलजल, स्वास्थ्य केंद्र और छात्रावास जैसी बुनियादी सुविधाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन किया। मुख्य कार्यों में शामिल हैं:

  • पुल और सड़क निर्माण:
  1. भेंगारी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग (5.25 करोड़)
  2. खारून नदी पर पुल निर्माण, लैलूंगा-पाकरगांव मार्ग (6.39 करोड़)
  • जल आपूर्ति योजनाएं:
  1. खरसिया, लैलूंगा और धरमजयगढ़ में सिंगल विलेज नलजल योजना, रेट्रोफिटिंग
  2. नलजल योजना और सोलर आधारित नलजल योजना (28.53 करोड़)

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्यघर योजना से बिलासपुर के जमशेर शेख को मिली हर महीने 3 हजार की बचत, बिजली बिल हुआ शून्य

  • स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन:
  1. बहिरकेला और लैलूंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (75 लाख प्रत्येक)
  2. ग्राम कोनपारा में सामुदायिक भवन (7 लाख)
  3. उपकेंद्र खडगांव में 1.25 करोड़ की लागत से 33/11 केवी, 3.15 एमव्हीए विद्युत कार्य

शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी कदम

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

  • जिले के 7 स्थानों पर आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण (13.28 करोड़)
  • वॉच टॉवर और पेट्रोलिंग कैम्प निर्माण (वॉच टॉवर 20.33 लाख, पेट्रोलिंग कैम्प 10.88 लाख)

स्थानीय बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने के लिए

  • विभिन्न ग्राम पंचायतों में पुलिया, सीसी रोड, फुटवे, आरसीसी पुलिया, शेड, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन और मंगल भवन निर्माण (2.54 करोड़)
  • लैलूंगा, धरमजयगढ़ और खरसिया विधानसभा क्षेत्रों में 44 स्वास्थ्य केंद्रों का मरम्मत कार्य (3.22 करोड़)

विकास से स्थानीय लोगों को क्या लाभ होगा?

इन परियोजनाओं से न केवल सड़क और पुल जैसी बुनियादी संरचनाओं को मजबूती मिलेगी, बल्कि पानी की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होगा। आदिवासी बालक छात्रावास और स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों और परिवारों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाएंगे।

धरमजयगढ़ में आज के विकास कार्यों की सौगात से यह स्पष्ट है कि प्रशासन ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहा है। आने वाले समय में इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद स्थानीय जीवन में बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: पति का मर्डर, जेल में मिला नया आशिक, रिहाई के बाद ससुर की भी हत्या-सनकी बहू की खौफनाक कहानी

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस