पीएम सूर्यघर योजना से बिलासपुर के जमशेर शेख को मिली हर महीने 3 हजार की बचत, बिजली बिल हुआ शून्य

Published : Aug 15, 2025, 10:45 AM IST
pm-suryaghar-solar-subsidy

सार

Solar Subsidy Benefits: बिल्हा निवासी जमशेर मोहम्मद शेख ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेकर छत पर 3kW सोलर प्लांट लगाया। इससे बिजली बिल शून्य हो गया और 3,000रु. प्रति माह की बचत हो रही है।

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए बड़ी राहत बन रही है। यह न केवल बिजली बिल में बचत कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार है। बिलासपुर जिले के बिल्हा निवासी जमशेर मोहम्मद शेख ने अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाया है, जिससे उन्हें हर महीने करीब 3 हजार रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट की कुल लागत 1 लाख 85 हजार रुपये आई, जिसमें से केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की सब्सिडी जल्द मिलने वाली है।

बिजली बिल हुआ शून्य

जमशेर मोहम्मद ने बताया कि पहले उनका मासिक बिजली बिल ढाई से तीन हजार रुपये तक आता था। पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया और प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ लिया। अब उनका बिजली बिल शून्य है, जिससे आर्थिक बोझ कम हुआ है।

उनका कहना है कि सरकार की यह पहल न केवल अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देती है बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी मदद करती है। आवेदन करने के सिर्फ 10 दिनों के भीतर उनके घर पर सोलर सेटअप लग गया। उन्होंने इसे आसान रखरखाव वाला और बिना अतिरिक्त खर्च वाला सिस्टम बताते हुए सभी को योजना का लाभ लेने की सलाह दी।

सब्सिडी से कम हुई लागत

इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप प्लांट को विद्युत ग्रिड से नेट मीटरिंग के जरिए जोड़ा जाता है। जरूरत से अधिक बिजली उत्पादन होने पर उपभोक्ता उसे ग्रिड को बेच सकते हैं, जिससे न केवल बिजली बिल शून्य होता है बल्कि अतिरिक्त आय भी हो सकती है।

  • 1 किलोवाट प्लांट – केंद्र से 30,000 रुपये + राज्य से 15,000 रुपये = कुल 45,000 रुपये सब्सिडी
  • 2 किलोवाट प्लांट – केंद्र से 60,000 रुपये + राज्य से 30,000 रुपये = कुल 90,000 रुपये सब्सिडी
  • 3 किलोवाट प्लांट – केंद्र से 78,000 रुपये + राज्य से 30,000 रुपये = कुल 1,08,000 रुपये सब्सिडी

योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस