
रायपुर। कोरबा जिले के कोरकोमा गांव के सीमांत किसान संतोष केशरवानी के चेहरे पर इन दिनों संतोष और खुशी साफ झलक रही है। धान की फसल के लिए समय पर खाद मिलने से अब उन्हें और उनके परिवार को राहत मिली है। हाल ही में खरीफ सीजन में खाद की कमी की कुछ खबरों ने उन्हें चिंतित कर दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में किसानों को सोसाइटियों से समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 50 हजार टन डीएपी और 50 हजार टन यूरिया का अतिरिक्त आवंटन मंजूर किया है। यह कदम ठीक उस समय उठाया गया जब धान की फसल में रोपा बयासी का काम तेजी से चल रहा है और किसानों को पौधों की बढ़वार के लिए फॉस्फेटिक खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है।
संतोष के खेतों में बुआई का काम आसानी से हो गया क्योंकि समिति से समय पर खाद मिल गया। उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 5 एकड़ जमीन है और खरीफ सीजन की शुरुआत से ही वे बेहतर उत्पादन के लिए मेहनत कर रहे हैं। समय पर बारिश होने से खेतों की जुताई और पौध तैयार करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।