डबल मर्डर: बजरंग दल के संयोजकों को दी ऐसी मौत की कांप गया पूरा इलाका

Published : Dec 31, 2024, 04:02 PM IST
duble murder

सार

रायपुर के चंगोराभाटा में दो युवकों की बेरहमी से पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रदर्शन की चेतावनी।

CG Crime News: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर डबल मर्डर से दहल गई है। इस हत्या की वारदात से पूरा शहर दहल गया है। चंगोराभाटा में दो युवकों की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर और जांच करने में जुट गई रही है।

रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी

यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां के ब्लॉक संयोजक थे, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे यहां से नहीं हटेंगे।

दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई

बताया जाता है कि चंगोराभाटा इलाके में देर रात दो युवकों पर लाठियों से हमला कर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने उन्हें 300 मीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे के बाद कृष्णा यादव और सचिन बडोले शराब पी रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मौके पर पहुंचे। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। फिर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और पत्थरों से मारा गया। आरोपियों ने कृष्णा यादव और सचिन बडोले को लहूलुहान कर दिया।

ये भी पढ़ें-

सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?

सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़