डबल मर्डर: बजरंग दल के संयोजकों को दी ऐसी मौत की कांप गया पूरा इलाका

रायपुर के चंगोराभाटा में दो युवकों की बेरहमी से पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रदर्शन की चेतावनी।

CG Crime News: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर डबल मर्डर से दहल गई है। इस हत्या की वारदात से पूरा शहर दहल गया है। चंगोराभाटा में दो युवकों की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर और जांच करने में जुट गई रही है।

रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी

यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां के ब्लॉक संयोजक थे, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे यहां से नहीं हटेंगे।

Latest Videos

दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई

बताया जाता है कि चंगोराभाटा इलाके में देर रात दो युवकों पर लाठियों से हमला कर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने उन्हें 300 मीटर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे के बाद कृष्णा यादव और सचिन बडोले शराब पी रहे थे। इस दौरान कुछ युवक मौके पर पहुंचे। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। फिर दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और पत्थरों से मारा गया। आरोपियों ने कृष्णा यादव और सचिन बडोले को लहूलुहान कर दिया।

ये भी पढ़ें-

सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?

सूरजपुर में बोरवेल से पानी नहीं निकल रहा आग! क्या है पूरा मामला?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
नेपाल में आया जोरदार भूकंप, भारत में बिहार से बंगाल तक हिली धरती । Nepal Earthquake