सार
सूरजपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं। बोरवेल से लपटें निकलने की सूचना मिलते ही पूरा गांव इसे देखने के लिए मौके पर पहुंच गया, वहीं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिले के मैयाथान क्षेत्र के धमरपुर गांव में एक किसान ने रविवार को अपने खेत में बोरवेल खुदवाया। बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं।
किसान ने 150 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया है
किसान का नाम रघुनाथ यादव है। उसने खेती के काम के लिए अपने खेत में 150 फीट गहरा बोरवेल खुदवाया। शुरुआत में काफी पानी निकला, जिसके बाद किसान ने बोरवेल करवाना बंद कर दिया। बोरिंग करवाने के बाद रविवार को मशान वापस चला गया। लेकिन रविवार रात को बोरवेल से पानी की जगह आग की लपटें निकलने लगीं। सोमवार सुबह यह नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
देर रात से ही निकल रही हैं लपटें
रविवार देर रात से ही लपटें निकलने लगीं। जिससे ग्रामीण डर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए बोरवेल के पाइप पर गीला बोरा भी डाला गया, लेकिन इसके बाद भी लपटें निकलनी बंद नहीं हुईं। लगातार लपटें निकलने से केसिंग पाइप भी जल गया है। बीच-बीच में लपटों के साथ पानी भी निकल रहा है।
प्राकृतिक गैस की संभावना
बताया जा रहा है कि सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कोयले का भंडार है। इन इलाकों में प्राकृतिक गैस की भी खोज हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्राकृतिक गैस की वजह से बोरवेल से आग निकल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि बोरिंग प्राकृतिक गैस के भंडार तक पहुंच गई है जिसकी वजह से लपटें निकल रही हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की टीम को भी सूचना दे दी है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रशासन की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोरवेल से आग क्यों निकल रही है। प्रशासन की टीम ने लोगों से बोरवेल से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पानी की जगह आग की लपटें क्यों निकल रही हैं।
ये भी पढ़ें-
महतारी वंदना योजना: खाते में योजना के पैसे न आने पर क्या करें? जानिए
पति पत्नी ने साथ में पी थी शराब, फिर पत्नी ने टांगी से काट कर उतारा मौते के घाट