नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़: जवान शहीद, अबूझमाड़ में सर्चिंग तेज

नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। जवान बीरेंद्र कुमार सोरी की मौके पर ही मौत हो गई। अबूझमाड़ में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

नारायणपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। नक्सली हमले में जवान बीरेंद्र कुमार सोरी मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद जवान को पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को कांकेर जिले के उनके पैतृक गांव नरहरपुर ले जाया जाएगा। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जवानों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है और नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG और BSF जवानों की संयुक्त टीम सोनपुर थाने और कोहकामेटा के सीमावर्ती इलाके के लिए रवाना हुई थी। यहां घने जंगलों में पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों और जवानों की संयुक्त टीम के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई।

अबूझमाड़ इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई

इस मुठभेड़ के दौरान नक्सली हमले में डीआरजी के एक जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस दौरान जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले। एसपी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इलाके में नक्सल विरोधी अभियान भी जारी रखा गया है। 

Latest Videos

सीएम ने ट्वीट कर कहा- 

नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे जांबाज, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी जी की शहादत को नमन करता हूं। शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी जी नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए पूर्व में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान, हमें देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।

 

 

नक्सल अभियान में निभाई थी अहम भूमिका 

नारायणपुर पुलिस में पदस्थ हीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को नक्सल विरोधी अभियान में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए 2018 में हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। डीआरजी में पदस्थ शहीद जवान ने नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभाई थी और कई नक्सलियों को भी मार गिराया था। हालांकि बुधवार को हुई मुठभेड़ में जवान बीरेंद्र नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी कांकेर जिले के नारायणपुर के रहने वाले थे और बीरेंद्र 2010 में पुलिस में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें

7 साल की लड़ाई, महिला जज ने वकील बनकर खुद लड़ा केस, फिर हुआ ये...

Good News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिलेगा 25000 रुपए, करना होगा बस ये काम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts