नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़: जवान शहीद, अबूझमाड़ में सर्चिंग तेज

Published : Dec 05, 2024, 02:00 PM IST
4-hour encounter with Naxalites, names of martyred soldiers came to light

सार

नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। जवान बीरेंद्र कुमार सोरी की मौके पर ही मौत हो गई। अबूझमाड़ में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

नारायणपुर न्यूज: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। नक्सली हमले में जवान बीरेंद्र कुमार सोरी मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद जवान को पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को कांकेर जिले के उनके पैतृक गांव नरहरपुर ले जाया जाएगा। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर जवानों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है और नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG और BSF जवानों की संयुक्त टीम सोनपुर थाने और कोहकामेटा के सीमावर्ती इलाके के लिए रवाना हुई थी। यहां घने जंगलों में पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों और जवानों की संयुक्त टीम के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई।

अबूझमाड़ इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई

इस मुठभेड़ के दौरान नक्सली हमले में डीआरजी के एक जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस दौरान जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले। एसपी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इलाके में नक्सल विरोधी अभियान भी जारी रखा गया है। 

सीएम ने ट्वीट कर कहा- 

नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे जांबाज, प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी जी की शहादत को नमन करता हूं। शहीद बिरेंद्र कुमार सोरी जी नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए पूर्व में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान, हमें देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।

 

 

नक्सल अभियान में निभाई थी अहम भूमिका 

नारायणपुर पुलिस में पदस्थ हीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को नक्सल विरोधी अभियान में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए 2018 में हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। डीआरजी में पदस्थ शहीद जवान ने नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभाई थी और कई नक्सलियों को भी मार गिराया था। हालांकि बुधवार को हुई मुठभेड़ में जवान बीरेंद्र नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी कांकेर जिले के नारायणपुर के रहने वाले थे और बीरेंद्र 2010 में पुलिस में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें

7 साल की लड़ाई, महिला जज ने वकील बनकर खुद लड़ा केस, फिर हुआ ये...

Good News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मिलेगा 25000 रुपए, करना होगा बस ये काम

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस