छत्तीसगढ़ में भारी बारिश: बाढ़ ने खोली पुलों की पोल, देखिए Video दुर्ग में शिवनाथ नदी पर बन रहा पुल कैसे मिनटों में गायब हुआ

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने हाहाकारा मचा दिया है। बाढ़ में कई जगहों पर सड़कें बह गईं और पुल उखड़ गए। यह वीडियो दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी पर निर्माणाधीन पुल के स्ट्रक्चर का है, जो बाढ़ में बह गया। पुल का स्ट्रक्चर ढहने की घटना कैमरे में कैद हो गई। 

दु्र्ग. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने हाहाकारा मचा दिया है। नदियां उफान पर हैं। बाढ़ में कई जगहों पर सड़कें बह गईं और पुल उखड़ गए। यह वीडियो दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी पर निर्माणाधीन पुल के स्ट्रक्चर का है, जो बाढ़ में बह गया। पुल का स्ट्रक्चर ढहने की घटना कैमरे में कैद हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, वहां कई लोग मौजूद थे, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण की क्वालिटी खराब थी। इस पुल का निर्माण 16.40 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा था।

Latest Videos

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी पर निर्माणाधीन पुल बहा, वीडियो वायरल

जिस व्यक्ति ने पुल बहने का वीडियो शूट किया, उसने मीडिया को बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वो घाट पर नदी का जलस्तर देखने गया था और उसका वीडियो बना रहा था, तभी सिल्ली और ननकट्टी गांव को जोड़ने वाला पुल बहते दिखा। हालांकि अधिकारियों का तर्क है कि पुल में अभी कांक्रीट नहीं डाला गया था। फिर भी ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दुर्ग शिवनाथ नदी पुल हादसा, जानिए कब शुरू हुआ था निर्माण?

दुर्ग जिले के सगनी घाट पर बनाए जा रहे इस पुल के निर्माण की शुरुआत 11 नवंबर, 2020 को हुई थी। इस 11 अप्रैल, 2022 तक पूरा होना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अधिकारियों के अनुसार, दुर्ग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां के मोगरा जलाशय से 24000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया। इसी वजह से अचानक प्रवाह तेज होने से पुल दबाव नहीं झेल पाया। इस घटना ने लोगों को डरा दिया है।

बता दें कि देश के अधिकांश राज्यों में मानसून मेहरबान है। कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें इनमें छत्तीसगढ़, मप्र, उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार,आजकल में देश के शेष हिस्सों जैसे-राजस्थान और हरियाणा और पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

यह भी पढ़ें

Monsoon Activities India: छत्तीसगढ़, मप्र, यूपी,झारखंड सहित करीब 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Delhi Electrocution Case: एक हत्यारे खंभे ने छीन ली प्यारी मां, I LOVE MOM कार्ड देखकर बिलख पड़ते हैं बच्चे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़