कातिल बीवी: वैलेंटाइन डे से पहले की पति की हत्या, Youtube पर देखा था कत्ल का Video

Published : Feb 07, 2024, 08:00 PM ISTUpdated : Feb 07, 2024, 08:03 PM IST
 Churu News

सार

राजस्थान के चूरू से हैरान कर देने वाली खबर है। जहां एक बीवी ने वैलेंटाइन डे से पहले अपने पति की हत्या कर दी। मर्डर कैसे करते हैं, इसके लिए उसने यूट्यूब पर कत्ल का वीडियो देखा था 

चूरू. शॉकिंग खबर राजस्थान के चूरू जिले से है। जहां पुलिस ने आज दोपहर में 23 साल की सरोज को अरेस्ट किया है। उसने अपने 26 साल के पति मोहनलाल की हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। हत्या करने के बाद पुलिस और परिवार को बेवकूफ बनाने के लिए भी सरोज ने कई हथकंडे अपनाए, लेकिन पुलिस ने जरा सी शक्ति की और सरोज ने सब कुछ बोल दिया। उसे आज दोपहर में जेल भेज दिया गया है।

चूरू में 2 साल पहले सरोज और मोहनलाल ने की शादी

सदर थाना पुलिस ने बताया करीब 2 साल पहले सरोज और मोहनलाल ने शादी की थी। यह उनकी लव मैरिज थी । करीब 8 महीने पहले यह दोनों चूरू में आकर रहने लगे । पति मोहनलाल मजदूरी का काम करता था और सरोज नजदीक ही कपड़े की एक दुकान पर हेल्पर थी। सरोज को मोहनलाल की एक ही बात से चिड़ थी और वह थी उसका शराब पीना ।

रातभर पति की लाश गोद में रखी रही...

शराब पीने के कारण आए दिन झगड़ा होता था और अंत में मोहनलाल पत्नी सरोज के साथ मारपीट करता था। इसी से तंग आकर सरोज ने अपने पति की हत्या कर दी। सरोज ने पुलिस को बताया सोमवार रात को मोहन शराब पीकर आया था। दोनों का फिर से झगड़ा हुआ। जब मोहनलाल सरोज को पीटने के बाद सो गया तो गुस्से में सरोज ने कपड़े सुखाने की रस्सी से उसका गला घोट दिया । उसके बाद पूरी रात लाश को गोद में रखे बैठी रही, सोचती‌ रही की लाश को कैसे ठिकाने लगाना है...?

पुलिस के सामने महिला ने कबूला खौफनाक राज

सवेरे जब आस पड़ोस के लोग जागे और मोहन का कमरा देर तक नहीं खुला तो मोहन के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिवार के लोग पहुंचे तो सरोज अंदर रोते हुए मिली । उसने कहा पति ने सुसाइड कर लिया, लेकिन मोहनलाल के परिवार के लोगों ने सरोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। मंगलवार को पुलिस ने मोहन का शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया । आज सवेरे सरोज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया।

यूट्यूब पर सीखा था मर्डर करने का तरीका

पुलिस ने सरोज का मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया। उसमें जांच पड़ताल की तो पता चला सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वह हत्या के तरीके खोज रही थी। उसके बाद उसने रस्सी से गला घोट कर उसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। इसका एक वीडियो भी उसने यूट्यूब पर देखा। उसके बाद इसी तरीके को अपनाया लेकिन, पुलिस ने कुछ ही घंटे में हत्या का यह राज खोल दिया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस