आईआईएम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज 'जनकल्याण से सर्वोदय' विषय पर जीवन को आसान बनाने के लिए व्याख्यान दिया।
रायपुर 1 जून 2024। छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को प्रबंधन की बारिकियां समझाने, सहयोग, नवाचार और दूरदर्शिता को बढ़ावा देने, राज्य के समृद्ध और समावेशी भविष्य के लिए आवश्यक सुधारों के बारे में विचार-विमर्श करने तथा विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों की अंतर्दृष्टि को परिष्कृत करने के लिए बीते दो दिनों तक, यानी 31 मई से लेकर 01 जून तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रायपुर ने स्वयं के द्वारा डिजाइन किया गया एक अनूठा आयोजन 'चिंतन-शिविर' किया।
आईआईएम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज 'जनकल्याण से सर्वोदय' विषय पर जीवन को आसान बनाने के लिए व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन और विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने के लिए 31 मई और 1 जून को देश के जाने-माने विषय-विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विचार-विर्मश के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वय और सभी मंत्रीगण शामिल हुए।