₹30-40 हजार महीने किराए पर बैंक एकाउंट: नये-नये खाते खुलवाने का तरीका भी अजब, एक परिचित ने खोल दी पोल

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। बैंक एकाउंट किराए पर देकर ठग कमाई करते थे। एक एकाउंट का 30 से 40 हजार रुपये किराया लेते थे। ठगों ने नये नये एकाउंट खुलवाने के लिए भी अजब तरीका इजाद किया था।

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। बैंक एकाउंट किराए पर देकर ठग कमाई करते थे। एक एकाउंट का 30 से 40 हजार रुपये किराया लेते थे। ठगों ने नये नये एकाउंट खुलवाने के लिए भी अजब तरीका इजाद किया था। वह नौकरी के नाम पर युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर उनसे एकाउंट खुलवाते थे और पासबुक व अन्य कागज अपने पास रख लेते थे। ठग बैंक खाते में मोबाइल नम्बर भी अपनी सुविधानुसार दर्ज कराते थे। ठगी का इस गोरखधंधे का भांडा तब फूटा, जब ठगों ने अपने ही एक परिचित को ठगी के लिए बलि का बकरा बना दिया।

नौकरी का झांसा देकर खुलवाया खाता

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिसदा निवासी क्रांति कुमार कश्यप एक दिन अपने परिचित रामचरण यादव के घर पहुंचा और उसे शादी डाट काम में नौकरी का आफर दिया। वह रामचरण का पुराना परिचित था तो उसने भी भरोसा कर लिया। क्रांति कुमार ने यह भी कहा कि नौकरी के लिए 5 हजार रुपये लगेंगे और बैंक खाता खुलवाना पड़ेगा। रामचरण तैयार हो गया और उसके साथ झारखंड के जमशेदपुर बैंक खाता खुलवाने पहुंचा।

ज्यादा पैसों की डिमांड की तो पुलिस तक पहुंचा मामला

वहां एक बैंक में खाता खुलवाने के बाद क्रांति कुमार ने उसकी पासबुक और अन्य कागज अपने पास रख लिए। इसी दरम्यान युवक के मोबाइल पर पैसों के लेन देने से जुड़े मैसेज आने लगें तो उसे शक हुआ। उसने खाता बंद करा दिया। उस समय खाते में लगभग 5 लाख रुपये थे। फिर क्रांति कुमार युवक के घर पहुंचा और उससे पैसे मांगे। रामचरण ने पैसे लौटा दिए पर ठग युवक से और पैसों की डिमांड करने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा। ​फिर मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस ने दो ठगों क्रांति कुमार और योगेश सावरा को अरेस्ट किया। पता चला कि कुछ लोगों को पैसे के लेने-देन के लिए बैंक एकाउंट की जरुरत होती है। आरोपी उन्हें 30 से 40 हजार रुपये महीने में किराए पर बैंक एकाउंट देते थे और इसके लिए वह युवकों को नौकरी के नाम पर झांसा देकर नये नये बैंक एकाउंट खुलवाते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market