लिव इन रिलेशनशिप का खौफनाक अंतः झगड़े के बाद जान देने कुएं में कूदी प्रेमिका, प्रेमी ने बाहर निकाला फिर इतना पीटा कि..

Published : Apr 18, 2023, 04:02 PM IST
murder in jashpur

सार

सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर से सामने आया है। यहां अपने प्रेमी से झगड़ा करने की प्रेमिका को इतनी खौफनाक सजा मिली कि उसने इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। विवाद के बाद कुएं में कूदी तो उसे वहां से निकाल इतना पीटा कि मौके पर ही गई जान।

जशपुर (jashpur). छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां झगड़े के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इतनी दर्दनाक सजा दी की उसकी जान ही चली गई। दरअसल प्रेमी से विवाद करने के बाद महिला ने खुद ही कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की लेकिन आरोपी युवक को उसका यह तरीका पसंद नहीं आया और उसे कुएं से निकाला फिर किया खौफनाक क्राइम। मामले की जांच बगीचा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

साथ बैठकर पी शराब, फिर करने लगे झगड़ा

जानकारी के अनुसार बगीचा थाना के अंतर्गत आने वाले रौनी गांव में शंकर राम रहता था वहीं उसके साथ ही आशा बाई नाम की महिला भी साथ रहती थी। दरअसल दोनों ने अपने अपने पार्टनर को छोड़कर एक साल से लिव इन में पति पत्नी की तरह रहे थे। रविवार 17 अप्रैल की रात दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद शंकर और आशा में किसी बात को लेकर बहस होने लगा। कुछ ही देर में बहस ने झगड़े का रूप ले लिया।

जान देने कुएं में कूदी, तरीका नहीं आया पसंद

दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला गुस्से अपनी जान देने के लिए घर में पास ही बने कुएं में कूद गई। आशा को कुए में कूदा देखकर शंकर भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूदा और उसे बाहर निकाला फिर घर जाने के लिए कहने लगा। पर महिला ने घर जाने से इनकार कर दिया। इसके नाराज होकर युवक उसकी वहीं पिटाई करने लगा। इसके चलते महिला बेहोश हो गई।

रात में ओढ़ाया कंबल, सुबह थाने पहुंच बताई शॉकिंग बात

मारपीट करने के बाद प्रेमी को लगा कि आशा बेहोश हो गई है तो वह घर जाकर कंबल ले आया और उसे ढककर रातभर वहीं बैठा रहा। इसके बाद सुबह थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बताई उसकी बात सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की जांच की तो पता चला कि उसकी जान जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।

इसे भी पढ़े- गर्लफ्रेंड को कनाडा से बुलाकर कोर्टमैरिज की, फिर मर्डर कर शव फार्म हाउस में दफना दिया, 9 महीने बाद खुला शादीशुदा प्रेमी का राज़

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति
हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी