पुलिस चौकी के बाथरूम में रेपिस्ट ने कर दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट कि पुलिसवालों के पसीने छूट गए

Published : Apr 17, 2023, 08:06 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 08:07 AM IST
Rapist attempts suicide by eating burning bulb

सार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रेप के आरोपी ने पुलिस चौकी की बाथरूम में वो ड्रामा किया कि पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आरोपी ने जलता हुआ बल्ब खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। आरोपी की चीख सुनकर जब पुलिसवाले बाथरूम पहुंचे, तो वे घबरा उठे। 

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में रेप के आरोपी ने पुलिस चौकी की बाथरूम में वो ड्रामा किया कि पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आरोपी ने जलता हुआ बल्ब खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। आरोपी की चीख सुनकर जब पुलिसवाले बाथरूम पहुंचे, तो वे घबरा उठे। आरोपी के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस के लगा कि आरोपी ने जहर खाया होगा। वे फौरन उसे लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि आरोपी ने जलता बल्ब खाया है। ट्रीटमेंट के बाद आरोपी को डिस्चार्ज कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार 30 साल के यश गोड़ को रेप के आरोप में 15 अप्रैल की दोपहर फरीदनगर से स्मृति नगर पुलिस ने पकड़ा था। उसे चौकी लाया गया था। चौकी में बाथरूम के बहाने आरोपी ने जलता बल्ब खाकर मरने का ड्रामा किया। पुलिस उसे लेक सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय पहुंची। वहां उसका इलाज किया गया।

यश पर आरोप है कि वो स्मृति नगर स्थित स्लम बस्ती में एक घर में चोरी करने घुसा था। वहां महिला को अकेला देखकर उसने रेप किया और फिर मोबाइल लेटकर भाग गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को 16 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी के जलता बल्ब खाने की खबर सुनकर सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी नशेड़ी है। गिरफ्तारी के समय भी वो नशे की हालत में था।

ऐसे ही एक मामले में जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर खासा ड्रामा किया। युवक 40 फीट की ऊंचाई से कूदने की धमकी देने लगा। वो चिल्ला रहा था किउसका कर्ज चुका दो। करीब 10 घंटे बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा जा सका।। मामला बलौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रैनपुर निवासी रामगोपाल यादव ईंट भट्‌ठे पर मजदूरी करता था। शनिवार-रविवार रात करीब 3 बजे वो गांव के पीपल पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा। कहा गया कि युवक ने किसी से 20 हजार रुपए का कर्जा लिया है। वो परिजनों पर इसे भरन का दबाव बन रहा है।

यह भी पढ़ें

कौन हैं मौत के मुंह से निकली ये यंग खूबसूरत MLA, जिन्हें कहना पड़ा-'बच गई, वर्ना भगवान के पास होती पक्का या ICU में'

किचन में पति ने किया ऐसा कांड कि पत्नी को लकवा मार गया, अब सामने आई होश उड़ा देने वाली कहानी

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति