एक मुर्गी के चक्कर में हो गई जेल…जमीन निगल गई या आसमान खा गया, जमानत तक नहीं मिली

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मुर्गी के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी है। उसे जमानत तक नसीब नहीं हुई। मुर्गी पालने वाले शख्स की एक मुर्गी लापता हो गई तो उसने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया।

Contributor Asianet | Published : Apr 14, 2023 1:34 PM IST / Updated: Apr 14 2023, 07:07 PM IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मुर्गी के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी है। उसे जमानत तक नसीब नहीं हुई। मुर्गी पालने वाले शख्स की एक मुर्गी लापता हो गई तो उसने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया। शराब के नशे में धुत युवक ने अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी और दांत से उसकी उंगली काटकर लहूलुहान कर दिया। अधेड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया, कोर्ट से भी उसे जमानत नहीं मिली। युवक को जेल भेज दिया गया।

पड़ोसी पर था मुर्गी चोरी का शक

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, कोरबार के सीएसईबी पुलिस चौकी के मैग्जीन भांठा निवासी जितेंद्र साहू ने शौकिया मुर्गी पाल रखी है। अचानक एक दिन उसकी एक मुर्गी गायब हो गई। उसे शक था कि उसके पड़ोसी हनुमान प्रसाद निषाद ने मुर्गी चोरी की है। गुरुवार शाम शराब के नशे में धुत होकर वह पड़ोसी के घर पहुंचा और अधेड़ हनुमान पर मुर्गी चोरी का आरोप मढ़ते हुए गालियां देनी शुरु कर दी। नौबत मारपीट तक आ गई। जितेंद्र ने इसी दौरान दांत से अधेड़ की उंगली काटकर लहूलुहान कर दिया। हनुमान प्रसाद घायल हो गए तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे।

शिकायत पर केस दर्ज, नहीं मिली जमानत

हनुमान प्रसाद का कहना है कि शाम के समय वह घर पर थे। उसी समय पड़ोसी जितेंद्र शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा और मुर्गी चोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की तो उनकी दाहिने हाथ की उंगली को दांतों से काटकर चोटिल कर दिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। उधर, जितेंद्र का कहना है कि पड़ोसी की नजर उसकी मुर्गी पर थी। वह अक्सर उसके घर की तरफ आता था तो वह उन्हें पत्थर फेंककर भगाने का प्रयास करता था। उसे शक है कि उसकी मुर्गी पड़ोसी ने ही चुराई है। फिलहाल, हनुमान प्रसाद की शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जितेंद्र को थाने ले आई। आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, पर उसे जमानत नहीं मिली। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News