एक मुर्गी के चक्कर में हो गई जेल…जमीन निगल गई या आसमान खा गया, जमानत तक नहीं मिली

Published : Apr 14, 2023, 07:04 PM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 07:07 PM IST
korba news  young man beat up the neighbor On suspicion of hen theft  went to jail

सार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मुर्गी के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी है। उसे जमानत तक नसीब नहीं हुई। मुर्गी पालने वाले शख्स की एक मुर्गी लापता हो गई तो उसने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक मुर्गी के चक्कर में एक युवक को जेल की हवा खानी पड़ी है। उसे जमानत तक नसीब नहीं हुई। मुर्गी पालने वाले शख्स की एक मुर्गी लापता हो गई तो उसने पड़ोसी पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाया। शराब के नशे में धुत युवक ने अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी और दांत से उसकी उंगली काटकर लहूलुहान कर दिया। अधेड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया, कोर्ट से भी उसे जमानत नहीं मिली। युवक को जेल भेज दिया गया।

पड़ोसी पर था मुर्गी चोरी का शक

जानकारी के अनुसार, कोरबार के सीएसईबी पुलिस चौकी के मैग्जीन भांठा निवासी जितेंद्र साहू ने शौकिया मुर्गी पाल रखी है। अचानक एक दिन उसकी एक मुर्गी गायब हो गई। उसे शक था कि उसके पड़ोसी हनुमान प्रसाद निषाद ने मुर्गी चोरी की है। गुरुवार शाम शराब के नशे में धुत होकर वह पड़ोसी के घर पहुंचा और अधेड़ हनुमान पर मुर्गी चोरी का आरोप मढ़ते हुए गालियां देनी शुरु कर दी। नौबत मारपीट तक आ गई। जितेंद्र ने इसी दौरान दांत से अधेड़ की उंगली काटकर लहूलुहान कर दिया। हनुमान प्रसाद घायल हो गए तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे।

शिकायत पर केस दर्ज, नहीं मिली जमानत

हनुमान प्रसाद का कहना है कि शाम के समय वह घर पर थे। उसी समय पड़ोसी जितेंद्र शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचा और मुर्गी चोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की तो उनकी दाहिने हाथ की उंगली को दांतों से काटकर चोटिल कर दिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। उधर, जितेंद्र का कहना है कि पड़ोसी की नजर उसकी मुर्गी पर थी। वह अक्सर उसके घर की तरफ आता था तो वह उन्हें पत्थर फेंककर भगाने का प्रयास करता था। उसे शक है कि उसकी मुर्गी पड़ोसी ने ही चुराई है। फिलहाल, हनुमान प्रसाद की शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जितेंद्र को थाने ले आई। आरोपी को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, पर उसे जमानत नहीं मिली। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली