छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: कवर्धा की खाई में गिरी गाड़ी, 18 लोगों की मौके पर ही मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप के खाई में गिरने 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 20, 2024 11:18 AM IST / Updated: May 20 2024, 05:05 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। कवर्धा जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई और 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर लगते ही आसपास गांव के लोग और पास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में से घायलों को बाहर निकाला गया।

तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे आदिवासी लोग

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है। जहां बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बताया जाता है कि इस पिकअप में करीब 30 से 35 बैगा आदिवासी समाज के लोग सवार थे। जो कि जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही पिकअप रायपुर-दुर्ग रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हदासे पर जताया दुख

कवर्धा के इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताते हुए रेस्क्यू टीम और पुलिस को पीड़ितों की मदद करने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने कहा मैं खुद इस एक्सीडेंट पर नजर रख रहा हूं। वहीं सीएम ने कहा-यह घटना बेहद दुखद है, सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Sanjay Singh : 'UP Police Bharti में नवजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़' #Shorts
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait