छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप के खाई में गिरने 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। कवर्धा जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई और 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर लगते ही आसपास गांव के लोग और पास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में से घायलों को बाहर निकाला गया।
तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे आदिवासी लोग
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है। जहां बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बताया जाता है कि इस पिकअप में करीब 30 से 35 बैगा आदिवासी समाज के लोग सवार थे। जो कि जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही पिकअप रायपुर-दुर्ग रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हदासे पर जताया दुख
कवर्धा के इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताते हुए रेस्क्यू टीम और पुलिस को पीड़ितों की मदद करने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने कहा मैं खुद इस एक्सीडेंट पर नजर रख रहा हूं। वहीं सीएम ने कहा-यह घटना बेहद दुखद है, सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।