छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: कवर्धा की खाई में गिरी गाड़ी, 18 लोगों की मौके पर ही मौत

Published : May 20, 2024, 04:48 PM ISTUpdated : May 20, 2024, 05:05 PM IST
 Chhattisgarh News

सार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप के खाई में गिरने 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। कवर्धा जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई और 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की खबर लगते ही आसपास गांव के लोग और पास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में से घायलों को बाहर निकाला गया।

तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे आदिवासी लोग

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट कवर्धा जिले के पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है। जहां बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बताया जाता है कि इस पिकअप में करीब 30 से 35 बैगा आदिवासी समाज के लोग सवार थे। जो कि जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही पिकअप रायपुर-दुर्ग रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हदासे पर जताया दुख

कवर्धा के इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताते हुए रेस्क्यू टीम और पुलिस को पीड़ितों की मदद करने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने कहा मैं खुद इस एक्सीडेंट पर नजर रख रहा हूं। वहीं सीएम ने कहा-यह घटना बेहद दुखद है, सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली