न​क्सलियों ने दो यात्री बसों में लगाई आग, भारत बंद से पहले छत्तीसगढ़ में मची दहशत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो यात्री बसों में आग लगा दी है। इससे पहले दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया था। नक्सलियों द्वारा भारत बंद के आहृवान से पहले एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

subodh kumar | Published : Dec 21, 2023 3:38 PM IST

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो यात्री बसों में आग लगा दी है। आग की घटना से छत्तीसगढ़ में दहशत फैल गई है। हैरानी की बात तो यह है कि जहां यात्री बसों को आग लगाई गई है। उससे पहले नक्सलियों ने सड़क पर ही बहुत सारी लकड़ियों का ढेर लगाकर आग लगा दी, ताकि कोई राहत या बचाव कार्य के लिए भी नहीं पहुंच सके।

छत्तीसगढ़ में फैली नक्सलियों की दहशत

दरअसल नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। लेकिन इससे पहले वे छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को दो यात्री बसों में आग लगा दी।

रॉयल और कुशवाह बस में आग

नक्सलियों ने बीजापुर जिले में दो यात्री बसों में आग लगाई है। जिसकी पुष्टि खुद बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने की है। नक्सलियों ने रॉयल ट्रेवल्स की जिस बस में आग लगाई है। वह आवापल्ली से रायपुर जा रही थी। तभी रास्ते में दुग्गईगुडा के समीप नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी प्रकार एक कुशवाह ट्रेवल्स की बस में भी आग लगाई है। ये बस जगदलपुर से बासागुड़ा जा रही थी। तभी रास्ते में तिम्मापुर के समीप नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।

यात्रियों को नहीं किया परेशान

नक्सलियों ने भले ही दो यात्री बसों को जला दिया है। लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को परेशान नहीं किया, पहले उन्होंने दोनों यात्री बसों से सवारियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद बसों में आग लगा दी है। आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ में ये घटनाएं चुनाव के बाद से अधिक बढ़ गई है। नक्सलियों ने बुधवार को भी सुकमा जिले में भी बस और अन्य वाहनों में आग लगाई थी।

 

Share this article
click me!