न​क्सलियों ने दो यात्री बसों में लगाई आग, भारत बंद से पहले छत्तीसगढ़ में मची दहशत

Published : Dec 21, 2023, 09:08 PM IST
fire bus

सार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो यात्री बसों में आग लगा दी है। इससे पहले दो ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया था। नक्सलियों द्वारा भारत बंद के आहृवान से पहले एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो यात्री बसों में आग लगा दी है। आग की घटना से छत्तीसगढ़ में दहशत फैल गई है। हैरानी की बात तो यह है कि जहां यात्री बसों को आग लगाई गई है। उससे पहले नक्सलियों ने सड़क पर ही बहुत सारी लकड़ियों का ढेर लगाकर आग लगा दी, ताकि कोई राहत या बचाव कार्य के लिए भी नहीं पहुंच सके।

छत्तीसगढ़ में फैली नक्सलियों की दहशत

दरअसल नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। लेकिन इससे पहले वे छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को दो यात्री बसों में आग लगा दी।

रॉयल और कुशवाह बस में आग

नक्सलियों ने बीजापुर जिले में दो यात्री बसों में आग लगाई है। जिसकी पुष्टि खुद बीजापुर एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने की है। नक्सलियों ने रॉयल ट्रेवल्स की जिस बस में आग लगाई है। वह आवापल्ली से रायपुर जा रही थी। तभी रास्ते में दुग्गईगुडा के समीप नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी प्रकार एक कुशवाह ट्रेवल्स की बस में भी आग लगाई है। ये बस जगदलपुर से बासागुड़ा जा रही थी। तभी रास्ते में तिम्मापुर के समीप नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।

यात्रियों को नहीं किया परेशान

नक्सलियों ने भले ही दो यात्री बसों को जला दिया है। लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को परेशान नहीं किया, पहले उन्होंने दोनों यात्री बसों से सवारियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद बसों में आग लगा दी है। आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ में ये घटनाएं चुनाव के बाद से अधिक बढ़ गई है। नक्सलियों ने बुधवार को भी सुकमा जिले में भी बस और अन्य वाहनों में आग लगाई थी।

 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली