
PM Modi Kanker rally: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रैलियों का दौर शुरू है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कांकेर में चुनावी रैली को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। रैली में आई एक बच्ची से पीएम मोदी का संवाद इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। भारी भीड़ के बीच पीएम की पेंटिंग लेकर पहुंची एक लड़की की मंच से न केवल तारीफ की बल्कि पेंटिंग पर उसका पता लिखकर अपने पास मंगा लिया। पीएम मोदी ने उससे वादा किया कि वह चिट्ठी लिखेंगे।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।