PM मोदी के जन्मदिन पर CM विष्णु देव साय ने किया 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' का शुभारंभ, प्रधानमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान

Published : Sep 17, 2025, 04:28 PM IST
PM Modi Birthday CM Vishnu Deo Sai launch swachhata hi seva pakhwada 2025

सार

PM मोदी के जन्मदिन पर CM विष्णु देव साय ने रायपुर से 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' की शुरुआत की। झाड़ू उठाकर सफाई का संदेश दिया और युवाओं से जुड़ने की अपील की। महिला वेंडर्स को UPI साउंड बॉक्स देकर डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा दिया।

रायपुर, 17 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की ओर से स्वच्छता के लिए समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

CM विष्णु देव साय ने हाथों में झाड़ू लेकर दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं झाड़ू उठाकर परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण साफ रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। इस पखवाड़े में पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। खासतौर पर युवाओं से उन्होंने अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें, क्योंकि स्वच्छता की जागरूकता और स्वप्रेरणा समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

PM मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा स्वच्छता को प्राथमिकता दी है और देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमें इस संकल्प को आगे बढ़ाना है और अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता से निभाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: PM मोदी करेंगे विधानसभा के नए भवन और आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण

स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा में विभिन्न स्टालों का अवलोकन

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए अलग-अलग स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनके आजीविका आधारित कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण व प्रबंधन मॉडल और स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टाल भी देखे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का महिला वेंडर्स को प्रोत्साहन

स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय ने 'खुशियों का ठेला' योजना के तहत महिला वेंडर्स को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा देने के लिए UPI साउंड बॉक्स डिवाइस भी उपलब्ध कराए गए।

स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में शहीद सैनिकों को मिलेगा 50 लाख, परमवीर चक्र विजेताओं को पूरे 1 करोड़!

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति