फेसबुक फ्रेंड से इश्क में फंसा: लुट गए 24 लाख, लड़की वसूली के लिए बुनती रही जाल, शादी भी दूसरे प्रेमी से

Published : Mar 25, 2023, 10:15 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 10:26 PM IST
raipur crime news a girl cheated 24 lakhs from young man on pretext of marriage

सार

फेसबुक फ्रेंड से इश्क करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवती ने उसे शादी का झांसा देकर किस्तों में 24 लाख वसूले और अचानक एक दिन फरार हो गई। दूसरे प्रेमी से ठाठ से शादी रचाई। ताज्जुब की बात तो यह कि घर वालों को भी युवती के इस कारनामे की भनक नहीं लग सकी।

कांकेर। फेसबुक फ्रेंड से इश्क करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवती ने उसे शादी का झांसा देकर किस्तों में 24 लाख वसूले और अचानक एक दिन फरार हो गई। दूसरे प्रेमी से ठाठ से शादी रचाई। ताज्जुब की बात तो यह कि घर वालों को भी युवती के इस कारनामे की भनक नहीं लग सकी। परिजनों ने युवती के नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले प्रेमी ने युवती के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया था। पुलिसिया तफ्तीश दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो गया। सच जानकर युवती के घर वालों के साथ उसके पति के भी तोते उड़े हुए हैं।

5 साल से फेसबुक पर थी दोस्ती

दरअसल, चारामा थाना क्षेत्र के एक आलू व्याज व्यापारी रितिक देवांगन (22 वर्ष) की 5 साल पहले फेसबुक पर धमतरी निवासी लेखा देवांगन से दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत भी शुरु हो गई। एक शादी के आयोजन में मुलाकात के बाद दोनों के रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए। दोनों एक ही जाति से आते थे तो लड़के ने लड़की से शादी के लिए उसके पैरेंट्स से मिलने की इच्छा जताई। लड़की बहाना बनाकर उसे टालती रही।

बहाने से करने लगी पैसों की डिमांड

कुछ दिन बाद वह उससे शादी करने को राजी हुई और फिर बहाने से पैसों की डिमांड करने लगी। युवक ने भी किस्तों में लड़की को करीब 5 लाख रुपये दिए। उसके बाद लड़की ने जमीन खरीदने की बात कहकर 25 लाख की डिमांड की। युवक ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगकर 18 लाख उसे जमीन खरीदने के लिए दिया। पैसा मिलते ही लड़की का मोबाइल बंद हो गया और वह धमतरी से फरार हो गई।

दूसरे प्रेमी से रचाई शादी

फरार युवती ने बिलासपुर के रहने वाले अपने दूसरे प्रेमी उमेश देवांगन से शादी रचा ली और उसके साथ रहने लगी। यह जानकारी लड़की के घर वालों को भी नहीं थी। 

पति को झूठ बोलकर विश्वास ​में लिया

पति ने जब उससे पैसों व गहनों के बारे में पूछा तो लड़की ने बताया कि यह सब उसके पिता ने उसे लोन लेकर शादी के लिए दिया है। पति ने भी उस पर विश्वास कर लिया। अचानक उसके घर पुलिस पहुंची और लड़की को अरेस्ट कर लिया तो पति के होश उड़ गए। असलियत पता चलने के बाद घर वालों के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने लड़की के पास से 14.66 लाख की ज्वैलरी बरामद की है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस
IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़