बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं को तेजी से लागू किया गया

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं को तेजी से लागू कर विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों में म्यूनिसिपल कारपोरेशन, ड्रेनेज व्यवस्था, जी-20 समिट, सड़क निर्माण जैसे कई कामों के लिए राशि को मंजूरी मिली

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं को तेजी से लागू कर विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है।

-रायपुर 11 मार्च 2023

Latest Videos

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रदेश की सभी 170 अर्बन बॉडीज में विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 15 फरवरी को रायपुर में अर्बन एडमिनिस्ट्रेश डिपार्टमेंट नगर निकायों के विकास कार्यों के लिए 'नगरीय गौरव सम्मान' कार्यक्रम के दौरा सीएम भूपेश बघेल ने सभी नगर निकायों में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया था।

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ऐलान के बाद रायपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए 100 करोड़ रुपए, भिलाई के लिए 60 करोड़ रुपए और बिलासपुर के लिए 50 करोड़ रुपए, दुर्ग म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए 25 करोड़ रुपए, भिलाई-चरोड़ा, अंबिकापुर और जगदलपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए के लिए 20-20 करोड़ रुपए, रिसाली, राजनांदगांव, रायगढ़ और कोरबा म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए 15-15 करोड़ रुपए, बीरगांव, धमतरी और चिरमिरी म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए 10-10 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 44 म्यूनिसिपैलिटीज के लिए प्रत्येक को 5-5 करोड़ रुपए और 112 नगर पंचायतों में प्रत्येक को 3-3 करोड़ रुपए विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई है।

म्यूनिसिपल कारपोरेशंस और म्यूनिसिपैलिटीज में अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क का होगा निर्माण

चीफ मिनिस्टर के ऐलान के अनुसार ही सभी म्यूनिसिपल कारपोरेशंस और म्यूनिसिपैलिटीज में अर्बन कॉटेज एंड सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क के निर्माण के लिए प्रत्येक को 2-2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

मार्केट एरिया में सीसीटीवी लगाए जाएंगे

विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि में से ही मार्केट एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मॉडर्न टॉयलेट्स के निर्माण और म्यूनिसिपिल कारपोरेशंस व म्यूनिसिपैलिटी के एरिया में लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह से म्यूनिसिपल कारपोरेशन, म्यूनिसिपैलिटीज, नगर पंचायतो में इ-रिक्शा और इ-कार्ट की व्यवस्था की जाएगी जिसका उपयोग कचरा उठाने, सफाई और वातावरण को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।

सभी म्यूनिसिपल कारपोरेशंस में 50 स्मार्ट हेल्थ कियोस्क बनेंगे

चीफ मिनिस्टर की घोषणा के अनुसार सभी म्यूनिसिपल कारपोरेशंस में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 50 स्मार्ट हेल्थ कियोस्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सभी म्यूनिसिपल कारपोरेशंस को प्रत्येक के लिए 3-3 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। सभी हेल्थ कियोस्क में नागरिकों के सुगर, बीपी जांच और ब्लड टेस्ट के लिए विभाग द्वारा प्रत्येक हेल्थ कियोस्क के लिए 6-6 लाख रुपए जारी किए जाएंगे।

रायपुर में जलभराव दूर करने और ड्रेनेज व्यवस्था के लिए 18 करोड़ रुपए स्वीकृत

रायपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन में कई विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें 1000 सीटों वाला अर्बन वुमेन लाइलीहुड सेंटर का निर्माण किया जाएगा। एक स्टेट ऑफ आर्ट बीपीओ बनाया जाएगा जिसमें साफ्टवेयर और हार्डवेयर की फैसिसिटी रहेगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेगा। रायपुर सिटी में जलभराव, बाढ़ से बचाव और ड्रेनेज व्यवस्था बेहतर करने के लिए 18 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही रायपुर में होने वाले जी-20 समिट की तैयारियों के लिए 20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। स्वीकृत की गई धनराशि से ही फूल चौक से आजाद चौक तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा।

सुपेला में हॉस्पिटल के आधुनिकीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए

भिलाई म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि में से स्टेट ऑफ आर्ट बीपीओ के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। बीपीओ में साफ्टवेयर और हार्डवेयर की सुविधा मिलेगी और यह युवाओं को रोजगार से भी जोड़ेगा। वर्ल्ड क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के लिए 20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सुपेला में हॉस्पिटल के मॉर्डनाइजेशन के लिए 7 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इसके साथ ही भिलाई में 500 सीटों वाले अर्बन वुमेन लाइवलीहुड सेंटर की स्थापना की जाएगी।

बिलासपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन में वार्डों के विकास के लिए 21 करोड़ रुपए

बिलासपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसमें प्रति वार्ड 1.5 लाख रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जारी किए जाएंगे और इसके लिए कुल 21 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। वहीं बिलासपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन में 750 सीटों वाले अर्बन वुमेन लाइवलीहुड सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

दुर्ग में शिवनाथ रिवर फ्रंट के लिए 11 करोड़ रुपए मंजूर

दुर्ग म्यूनिसिपल कारपोरेशन के लिए कुल 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है जिससे विभिन्न तरह के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें दुर्ग में शिवनाथ रिवर रिवरफ्रंट के विकास प्रोजेक्ट के लिए कुल 11 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

भिलाई-चरोड़ा में 9 करोड़ रुपए से बनेगा ऑडिटोरियम

भिलाई-चरोड़ा, जगदलपुर और अंबिकापुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन में प्रत्येक के लिए 20-20 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से भिलाई-चरोड़ा म्यूनिसिपल कारपोरेशन में 9 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। जगदलपुर म्यूनिसिपल कारपोरेशन के तहत नेशनल हाइवे-30 से करकापल तक की सड़क को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही सड़कों के सुंदरीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। अंबिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम को अपग्रेड करने के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं अंबिकापुर पीजी कॉलेज ग्राउंड पर बेसिक सुविधाओं और अपग्रेडेशन के लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

रायगढ़ में सड़क निर्माण कार्यों के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत

रायगढ़, राजनांदगांव, रिसाली और कोरबा म्यूनिसिपल कारपोरेश में प्रत्येक के लिए 15-15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें रायगढ़ सिटी की सड़कों के सुंदरीकरण और निर्माण के लिए 7 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही धमतरी, चिरमिरी और बीरगांव म्यूनिसिपल कारपोरेशन में प्रत्येक के लिए 10-10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा धमतरी, चिरमिरी, बीरगांव म्यूनिसिप कारपोरेशंस में विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रत्येक के लिए 10-10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन